एंटरटेनमेंट

Ponniyin Selvan 2 Movie Box Office Collection Prediction: ओपनिंग-डे पर Salman Khan की KKBKKJ को धूल चटा देगी Aishwarya Rai Bachchan की मूवी

Ponniyin Selvan 2 Movie Box Office Collection Prediction Day 1: ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नयिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि पोन्नियिन सेल्वन 2 की पहले दिन की कमाई किसी का भाई किसी की जान से ज्यादा होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Ponniyin Selvan 2 Movie Box Office Collection Prediction Day 1: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ डायरेक्टर मणि रत्नम ने किया है। फिल्म पोन्नयिन सेल्वन 2 को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों को इस मूवी का एक्शन काफी अच्छा लग रहा है, जिसे देख ट्रेड एक्सपर्ट्स के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है क्योंकि कोरोना काल खत्म होने के बाद से ही फिल्में सिनेमाघरों में बहुत अच्छा कारोबार नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिलना इस बात की गारंटी है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।

Ponniyin Selvan 2 Movie Box Office Collection Prediction

पहले दिन किसी का भाई किसी की जान से ज्यादा कारोबार करेगी पोन्नियिन सेल्वन 2

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 2 पहले दिन सिनेमाघरों में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी। पोन्नियिन सेल्वन 2 को पैन इंडिया रिलीज मिली है, जिस कारण देशभर में इसे दर्शक एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अगर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतना शानदार प्रदर्शन करती है तो सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से आगे निकल जाएगी, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म किसी का भाई किसी की जान पहले दिन 20 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पायी थी।

बताते चलें कि मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 2 भारत के चोल साम्राज्य की कहानी दर्शकों के सामने पेश करती है। चोल साम्राज्य भारत के इतिहास में अहम स्थान रखता है। इस साम्राज्य के कई प्रतापी राजा हुए, जिन्होंने सालों तक इस देश के बड़े भू-भाग पर राज किया।

End Of Feed