एंटरटेनमेंट

Ponniyin Selvan 2 Full Movie Download Link Leaked: Tamilrockers-Filmyzilla ने इंटरनेट पर लीक किया Aishwarya Rai Bachchan की मूवी का HD प्रिंट

Ponniyin Selvan 2 (PS2) Full Movie Leaked Online on Tamilrockers, Filmyzilla, Torrent Sites: ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला जैसी साइट्स ने इस मूवी को इंटरनेट पर लीक कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Ponniyin Selvan 2 (PS2) Full Movie Leaked Online on Tamilrockers, Filmyzilla, Torrent Sites: साउथ फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम की नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम जैसे सुपरस्टार्स मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, जिस कारण दर्शकों को पोन्नियिन सेल्वन 2 का काफी लम्बे समय से इंतजार था। दर्शकों के साथ-साथ पोन्नियिन सेल्वन 2 का इंतजार तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला जैसी साइट्स भी कर रही थीं। मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 2 जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वैसे ही तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला ने इन्हें इंटरनेट पर लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला जैसी साइट्स की इस हरकत से पोन्नियिन सेल्वन 2 के निर्माताओं को भारी नुकसान होने की उम्मीद है।

Ponniyin selvan 2 Leaked online

ऐश्वर्या राय की मूवी को होगा भारी नुकसान

तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स ने जब-जब किसी बड़े स्टार की फिल्म लीक की है, तो उसकी कमाई पर भारी असर पड़ा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रह हैं कि पोन्नियिन सेल्वन 2 के लीक होने से इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा। फिल्म का इंतजार देशभर के दर्शक कर रहे थे, ऐसे में इसका रिलीज डे पर लीक हो जाना मेकर्स के लिए बुरी खबर है।

फैंस बोल रहे हैं कि थिएटर में ही आएगा पोन्नियिन सेल्वन 2 का मजा

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंचे दर्शकों की मानें तो इसका मजा थिएटर में ही आएगा। फिल्म को मणि रत्नम ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है। ऐसे में जो दर्शक इन सीन्स का पूरा मजा उठाना चाहते हैं, उन्हें पोन्नियिन सेल्वन 2 को थिएटर में ही देखना चाहिए।

End Of Feed