पंजाबी

Badshah दे नाल हंस-हंस के बतिया रही है Hania Aamir, ट्रोलर्स को रास नहीं आ रही दोनों की जोड़ी

Badshah and Hania Aamir : अब एक बार फिर बादशाह ने हानिया के साथ अपनी वीडियो कॉल का फोटो शेयर किया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों वीडियो चैट पर बात कर रहे है। इस फोटो में हानिया आमिर जोर से हंसती हुई दिखाई दे रही है

FollowGoogleNewsIcon

Badshah and Hania Aamir : पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर( Hania Aamir) और इंडियन रैपर बादशाह( Badshah) एक बार फिर से सुर्खियों में बन गए हैं। बादशाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हानिया के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों के रिश्ते को लेकर कई बातें भी फैंस के बीच चली हुई है।

Badshah and Hania Aamir pic

पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर के भारत में भी लाखों फैन हैं वहीं उनके साथ जब रैपर बादशाह ने तस्वीरें अपलोड की तो फैंस को यकीन नहीं हुआ की ये दोनों दोस्त हैं या एक-दूसरे के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड। कुछ दिन पहले हानिया ने बादशाह के साथ एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर बादशाह ने हानिया के साथ अपनी वीडियो कॉल का फोटो शेयर किया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों वीडियो चैट पर बात कर रहे है। इस फोटो में हानिया आमिर जोर से हंसती हुई दिखाई दे रही है, इसे शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा है......जोक क्या था? इस फोटो को दोबारा साझा करते हुए हानिया ने जवाब में लिखा है 'लाइफ'। दोनों की इस पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि हानिया और बादशाह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बादशाह हो रहे ट्रोल

End Of Feed