पंजाबी

Latest Punjabi Songs 2023: रंजीत बावा का नया गाना Guitar Wale Munde हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाका

Latest Punjabi Songs 2023: मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का एक नया गाना गिटार वाले मुंडे रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाबी गाने पंसद करने वाले लोगों को यह नया गाना भी काफी अच्छा लग रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Latest Punjabi Songs 2023: मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा (Ranjit Bawa) का एक नया गाना गिटार वाले मुंडे (Guitar Wale Munde) रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाबी गाने पंसद करने वाले लोगों को यह नया गाना भी काफी अच्छा लग रहा है। कई लोगों का मानना है कि रंजीत बावा का यह अब तक का सबसे बेहतरीन गाना है। काफी दिनों बाद रंजीत बावा का कोई गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। सिंगर के फैंस इस गाने को सुनकर काफी खुश है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह रंजीत बावा का फैसा ही गाना है जिसके लिए वह जाने-जाते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही पंजाबी गाने और भी रिलीज हो चाहिए, वाह क्या गाना है।

latest punjabi songs 2023

आप भी इस डायरेक्ट लिंक की मदद से यह गाना सुन सकते हैं..

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed