साउथ मूवीज

आमिर खान ने पलक झपकते ही लपक ली थी रजनीकांत की 'कुली', बिना स्क्रिप्ट सुने लिया बड़ा फैसला

Aamir Khan on Coolie: बॉलीवुड के फेमस स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म कूली (Coolie) में अपने कैमियो को लेकर बड़ा खुलासा किया। आमिर खान ने बताया कि उन्होंने किस वजह से इस फिल्म को चुना। इस खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan on Coolie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली (Coolie) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में फिल्म कुली का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान का धांसू अवतार दिखा। आमिर खान के नए अवतार को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। आमिर खान का ऐसा एक्शन अवतार पहली बार देखने को मिला। अब इन सब से बीच आमिर खान का एक बयान बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने फिल्म कुली में काम करने की वजह बताई है। तो चलिए जानते हैं आमिर खान ने फिल्म कुली को क्यों चुना।

Image Source: Sun Pictures

आमिर खान ने इस वजह से चुनी फिल्म कुली

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कुली एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। आमिर खान ने अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया की उन्होंने फिल्म को क्यों चुना। आमिर खान ने कहा कि 'लोकेश कनगराज मुझसे मिलने आए। मुझे नहीं पता था वो क्यों आए हैं। उन्होंने कहा, ‘ये कुली के लिए है। मैं चाहता हूं कि आप फिल्म में एक रोल करो।’ जैसे ही मुझे पता चला कि ये कुली है और रजनी सर की फिल्म है, मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने, बिना कुछ जाने, पहली बार किसी फिल्म के लिए हां कर दी।'

फिल्म कुली में नजर आएंगे ये सितारे

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कुली में आमिर खान और रजनीकांत के साथ नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हासन (Shruti Haasan), उपेंद्र (Upendra), सौबिन शाहिर (Soubin Shahir), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और सत्यराज (Sathyaraj) भी अहम रोल में हैं। रजनीकांत की फिल्म कुली इसी महीने यानी 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म कुली में आमिर खान के रोल को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed