Coolie: क्या साई-फाई और टाइम ट्रैवल मूवी है रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर? डायरेक्टर ने फैन थ्योरीपर तोड़ी चुप्पी

Image Source: Coolie Movie Poster
Coolie concept revealed: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रजनीकांत की अपकमिंग मूवी कुली को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई उनकी फिल्म के बारे में ही बात कर रहा है। अगर इंटरनेट पर जाकर आप देखेंगे तो पाएंगे कि इसके कॉन्सेप्ट पर भी काफी सारी बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे साई-फाई मूवी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे टाइम ट्रैवल मूवी समझ रहे हैं। फैंस की इन थ्योरीज के बारे में डायरेक्टर लोकेश कनगराज को भी अच्छे से पता है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वो लगातार ये बातें इंटरनेट पर पढ़ रहे हैं। लोकेश ने कहा है कि वो खुद ये देखकर चौंक गए हैं कि लोग उनकी फिल्म के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं।
लोकेश कनगराज ने मीडिया से इंटरनेट पर वायरल हो रही थ्योरीज के बारे में कहा, "मैंने भी लोगों द्वारा बनाई जा रही थ्योरीज के बारे में पढ़ रहा हूं। इन्हें पढ़कर मैं खुद भी चौंक गया हूं। लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद क्या-क्या बातें बना रहे हैं, ये वाकई चौंकाने वाला है। मैंने सत्यराज सर के भी इस बारे में बात कर रहा था कि लोग फिल्म के बारे में जो अंदाजे लगा रहे हैं, उनके बारे में तो मैंने सोचा भी नहीं था। कोई इसे साई फाई मूवी बता रहा है और कोई इसे टाइम ट्रैवल...। मैं कहना चाहूंगा कि जब लोग इसे देखेंगे तो वो चौंक जाएंगे कि इसकी असली कहानी क्या है।"
लोकेश कनगराज का बयान अगर ध्यान से पढ़ा जाए तो न ही उन्होंने फैन थ्योरीज से इंकार किया है और न ही उन्हें स्वीकार किया है। इस हिसाब से जब फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वाकई सरप्राइज कर देगी। बताते चलें कि फिल्म कुली 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी सीधी टक्कर वॉर 2 से है, जिसे यशराज बैनर ने बनाया है। माना जा रहा है कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी भिड़ंत है, जिससे सिनेमाघर हिल उठेंगे। वैसे आप फिल्म वॉर 2 और कुली में से किसे सबसे पहले देखेंगे, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited