साउथ मूवीज

राज निदिमोरु संग डेटिंग की अफवाह के बीच सामंथा ने मिटाई नागा चैतन्य की निशानी, तस्वीरें देख फैंस ने कहा-'सबसे अच्छा काम किया...'

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सामंथा ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसको देखने के बाद पता चल रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने पीठ से नागा चैतन्य से मिलता हुआ टैटू हटवा दिया है। एक्ट्रेस के इस वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें है कि एक्ट्रेस राज निदिमोरु को डेट कर रही है और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका टैटू दिखाई नहीं दे रहा है।

Samantha erased Naga Chaitanya tattoo

सामंथा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखकर पता चल रहा है कि सामंथा ने एक्स पति नागा चैतन्य से जुड़े तीनों टैटू हटा दिए हैं। एक्ट्रेस के पीठ पर 'ये माया चेसावे' टैटू बना था, जो अब दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियो में सामंथा कैमरे की ओर चलती हुई और लेंस पर "नथिंग टू हाइड" लिखती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही टैटू हटवाने के लिए तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “सामंथा ने अपना वाईएमसी टैटू हटवा लिया है।” दूसरे ने लिखा-“मुझे कोई टैटू नहीं दिख रहा है।”

ये माया चेसावे से शुरू हुई थी लव स्टोरी

सामंथा ने अपनी फिल्म 'ये माया चेसावे' (2010) के बाद इस टैटू को बनवाया था। इसी फिल्म से सामंथा और नागा की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी और 2017 में शादी कर ली, लेकिन 2020 में दोनों अलग हो गए थे फिर 2021 में उनका तलाक हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा फिलहाल अपने सिटाडेल: हनी बनी डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राज के साथ तस्वीरें शेयर कर रहती हैं। वहीं राज भी पहले से शादीशुदा हैं।

End Of Feed