दीपिका पादुकोण के फिल्म स्पिरिट से बाहर होने के बाद राणा दग्गुबाती ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'साउथ की फिल्मों में 8 घंटे की शिफ्ट...'

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण की हाल ही में एटली की फिल्म में एंट्री हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अल्लू अर्जुन के साथ जलवा दिखाने वाली है। बीते कुछ दिनों से दीपिका का नाम फिल्म स्पिरिट विवाद को लेकर सामने आ रहा है। इसी बीच साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं विस्तार से कि इस बारे में राणा दग्गुबाती ने क्या कहा।
कई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि एक्ट्रेस संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से बाहर हो गई हैं, क्योंकि निर्देशक ने उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को नहीं मना। जिसके बाद इंडस्ट्री में एक्ट्ररों के लिए काम-जीवन संतुलन को लेकर बहस शुरू हो गई। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा कि यह इंडस्ट्री से इंडस्ट्री और व्यक्ति से व्यक्ति पर निर्भर करता है।
राणा ने नारायण मूर्ति की 12 घंटे की वर्किंग शिफ्ट वाली टिप्पणी का हवाला दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे तेलुगु इंडस्ट्री मद्रास से आगे बढ़ी और बताया कि फिल्म मेकिंग उनके लिए काम नहीं, बल्कि एक लाइफ स्टाइल है। राणा ने कहा-"यह प्रोजेक्ट, व्यक्ति और जगह पर निर्भर करता है। महाराष्ट्र में यह 12 घंटे की शिफ्ट है, जबकि तेलुगु सिनेमा में आमतौर पर सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली 8 घंटे की शिफ्ट होती है। आप इसे एक सामान्य कथन के रूप में देख रहे हैं - ऐसा नहीं है। अगर आपको किसी सेट पर शूटिंग करनी है, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितनी तैयारी की जरूरत है। ऐसी फ़िल्में हैं जो एक बड़े तमाशे पर बन रही हैं जहां एक दिन में केवल दो शूटिंग होती हैं। कोई किसी पर दबाव नहीं बना रहा है। यह एक काम है।"
दिन में केवल चार घंटे काम
हर किसी की अपनी राय होती है कि उनके जीवन में उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है। ऐसे एक्टर हैं जो दिन में केवल चार घंटे काम करते हैं - यही उनका काम करने का तरीका है। वे 8 घंटे में एक आदमी जितना काम करता है, उससे ज़्यादा काम कर लेते हैं। यह हर किसी के लिए अलग होता है और यह कोई आम चर्चा नहीं है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited