साउथ मूवीज

लोकेश कनगराज ने आमिर खान को बताया कमल हासन जैसा, अपनी अगली फिल्म में एक्टर के साथ खेलने जा रहे हैं बड़ा दाव

Lokesh Kanagaraj talk about Aamir Khan: कुली डायरेक्टर लोकेश कनगराज आमिर खान के साथ काम करने जा रहे हैं। इस खबर ने फैंस को पहले ही उत्साहित कर रखा है। अब लोकेश ने बताया कि आमिर खान का काम करने का तरीका और उनका बर्ताव साउथ के हीरो कमल हासन से मिलता है।

FollowGoogleNewsIcon

Lokesh Kanagaraj talk about Aamir Khan: फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ( Lokesh Kanagaraj) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी कुली( Coolie) को लेकर चर्चा में है। बिग बजट में बनी हुई यह मूवी काफी अलग है क्योंकि इसमें सुपरस्टार रजनीकान्त लीड किरदार में हैं। यही नहीं कुली में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी नजर आने वाले हैं। इस जोड़ी को अबतक की सबसे ज्यादा एक्साइटिंग जोड़ी बताया जा रहा है। जब फिल्म से आमिर खान का पोस्टर रिलीज हुआ तो फैंस को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ। 14 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का अब फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने और उनके साथ नेक्स्ट प्रोजेक्ट करने पर लोकेश ने दिलचस्प बातें शेयर की हैं। आइए बताते हैं लोकेश ने आमिर के बारे में क्या बताया

Lokesh Kanagaraj talk about Aamir Khan

आमिर के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में बताते हुए फिल्म निर्माता लोकेश ने कहा, कैथी 2 के बाद , मेरी अगली फिल्म आमिर सर की फिल्म होगी। यह एक हिंदी फिल्म होगी, लेकिन यह सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि सभी सिनेमा लवर्स के लिए होगी। आमिर के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि वह कमल सर से काफी मिलते-जुलते हैं। फिलहाल, मैं यह नहीं कह सकता कि यह एक सुपरहीरो फिल्म होगी, लेकिन यह सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी।

हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में, लोकेश ने कुली( Coolie) के ट्रेलर के बारे में भी कुछ बातें बताईं, जिसका इंतज़ार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं एक ट्रेलर और फिर फिल्म दिखाना चाहता हूँ। इससे ज़्यादा, कुछ भी हो, सब कुछ मुफ़्त होगा। मैं बस एक ट्रेलर दिखाना चाहता था, और इसकी तारीख 2 अगस्त है। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसकी सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होगी।

End Of Feed