साउथ मूवीज

विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' हिंदी में होगी रिलीज, निर्माता नागा वामसी ने सच्चाई से उठाया पर्दा

Vijay Deverkonda's Kingdom Release in Hindi: साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा 'किंगडम' (Kingdom) को लेकर खबरें थी कि मेकर्स इसे सीधे ओटीटी पर पेश करेंगे और यह हिंदी में रिलीज नहीं होगी। इन सभी अफवाहों पर फिल्म के निर्माता नागा वामसी ने रिएक्शन दिया है।
Vijay Deverakonda's Kingdom

Pic Credit: Instagram/thedeverakonda

Vijay Deverkonda's Kingdom Release in Hindi: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' की रिलीज का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस मूवी को लेकर खबरें आ रही थीं कि 'किंगडम' को मेकर्स हिंदी में रिलीज नहीं करेंगे। 7 जुलाई क फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद इस तरह की खबरें वायरल होने लगी थीं। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) स्टारर को सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम कराया जाएगा। इन सभी अफवाहों पर अब 'किंगडम' (Kingdom) के प्रोड्यूसर नागा वामसी ने चुप्पी तोड़ते हुए असली सच दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।

हिंदी में रिलीज होगी 'किंगडम'

Galatta Telugu से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने बताया, 'किंगडम हिंदी में रिलीज हो रही है। हमने टाइटल इशू को लेकर लेकर 'किंगडम' का हिंदी पोस्टर जारी नहीं किया था। विजय देवरकोंडा की फिल्म उसी दिन ही अलग टाइटल जैसे 'समराज' या कुछ और के साथ हिंदी में रिलीज होगी।' हिंदी दर्शकों के यह बड़ा सरप्राइज है, अब वे सभी विजय देवरकोंडा की मूवी को बड़े परदे पर हिंदी में देख पाएंगे।

बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' में हिंदी के लिए रणबीर कपूर ने वॉइसओवर किया है। तेलुगु के लिए जूनियर एनटीआर और तमिल वर्जन के लिए सूर्या ने अपनी आवाज दी है। मेकर्स इस मूवी को पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस मूवी में विजय देवरकोंडा को धमाकेदार एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited