साउथ मूवीज

Eugenix Filmfare Glamour And Style Awards South 2025: इवेंट के इन मूवमेंट्स ने खींचा सबका ध्यान

Eugenix Filmfare Glamour And Style Awards South 2025: यूजेनिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स साउथ 2025 (Eugenix Filmfare Glamour And Style Awards South 2025) के ये बेस्ट मूवमेंट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस इवेंट में चिरंजीवी (Chiranjeevi) से लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तक नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

Eugenix Filmfare Glamour And Style Awards South 2025 Best Moment: साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा फैशन इवेंट यूजेनिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स साउथ 2025 (Eugenix Filmfare Glamour And Style Awards South 2025) हैदराबाद में धूमधाम के साथ हुआ। इस इवेंट के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इवेंट में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए जिन्होंने सबका ध्यान अपनी खींच लिया। इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसी बातें भी हुईं जो अब भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं यूजेनिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स साउथ 2025 के बेस्ट बेस्ट मूवमेंट्स को जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Image Source: Zoom

इवेंट के बेस्ट मूवमेंट्स

यूजेनिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स साउथ 2025 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस इवेंट के बेस्ट मूवमेंट्स सोशल मीडिया पर गदर काट रहे हैं। इस इवेंट के इन टॉप मोमेंट्स ने सबका ध्यान खींचा।

अदिवि शेष (Adivi Sesh) ने डबल-ब्रेस्टेड ब्लैक सूट में तहलका मचाया और उनकी मालविका मोहनन (Malvika Mohanan) के साथ बातचीत की तस्वीरें इंटरनेट वायरल हो रही है। फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।

End Of Feed