साउथ मूवीज

Sai Pallavi के साथ काम करना चाहते हैं फेमस डायरेक्टर Mani Ratnam, कहा- 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं'

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की आने वाली फिल्म अमरन का शुक्रवार को चेन्नई में एक प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था। इसी दौरान ठग लाइफ निर्देशक ने साई पल्लवी के साथ काम करने की अपनी इच्छा जताई है। अमरन 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में साई पल्लवी शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की पत्नी सिंधु रेबेका वर्गीस के रूप में नजर आएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की आने वाली फिल्म अमरन का शुक्रवार को चेन्नई में एक प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में बड़े-बड़े सितारों के साथ बड़े डायरेक्टर भी नजर आए। बता दें लोकेश कनगराज और मणिरत्नम भी अमरन के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इसी दौरान ठग लाइफ निर्देशक ने साई पल्लवी के साथ काम करने की अपनी इच्छा जताई है। आइए जानते हैं कि डायरेक्टर ने क्या कहा है।

Sai Pallavi

मणिरत्नम ने कहा, "मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं; मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपके साथ काम करूंगा"। जैसे ही मणिरत्नम ने यह कहा वहां मौजूद सभी लोगों ने जोर से तालियां बजानी शुरू कर दी। अब फैंस साई पल्लवी को मणिरत्नम की फिल्म में देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा, "मैं सिनेमा जगत में काम करने से पहले बहुत सारे निर्देशकों को नहीं जानती थी, लेकिन मणिरत्नम एक ऐसा नाम है जिन्हें सब जानते हैं।

इस दिन रिलीज होगी अमरन

End Of Feed