साउथ मूवीज

Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण स्टारर के खराब VFX की आलोचना पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'कुछ शॉट्स सही नहीं...'

Pawan Kalyan's Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण की कमबैक फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) को देखने के बाद कई लोगों ने वीएफएक्स और सीजीआई की खराब क्वालिटी पर भी सवाल उठाए। फिल्म की आलोचना होने के बाद इस मूवी की डायरेक्टर ज्योति ने रिएक्शन दिया है।
Pawan Kalyan's Hari Hara Veera Mallu

Pic Credit: IMDb

Pawan Kalyan's Hari Hara Veera Mallu: साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण ने फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के साथ बड़े परदे पर एक बार फिर वापसी की है। पवन कल्याण की इस मूवी का निर्देशन कृष और ज्योति कृष्णा द्वारा किया गया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसे देखकर निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। हैरानी की बात यह रही कि पहले दिन धांसू शुरुआत करने एक बाद 'हरि हर वीरा मल्लू' का दूसरे दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा। कई लोगों ने फिल्म के खराब विजुअल इफेक्ट्स की आलोचना भी की। कई दर्शकों ने सीजीआई की खराब क्वालिटी पर भी सवाल उठाए। अब ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने खराब वीएफएक्स होने पर रिएक्शन दिया है।

मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ज्योति ने नेगेटिव रिव्यू मिलने पर रिएक्शन दिया और बताया कि फिल्म में कुछ विज़ुअल इफेक्ट्स उम्मीदों पर सही नहीं उतरे थे। ज्योति ने यह कहा कि यह बात इतनी बड़ी नहीं थी, जितना इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया।

एबीएन से बात करते हुए ज्योति ने कहा, 'जब उन चीजों पर ध्यान दिया गया तो समझ आया कि कुछ जगहों पर सीजीआई और वीएफएक्स सही नहीं थे। हालांकि फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर कोई नहीं बोल सकता है। यह कोई नहीं बोल सकता है कि फिल्म की कहानी बोर थी। फिल्म में 4400 शॉट ऐसे हैं जिनके लिए सीजीआई की जरूरत थी। भले ही कुछ शॉट्स ठीक नहीं थे लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी। कईयों ने इस बात को बेवजह बड़ा बना दिया।'

ज्योति ने सोशल मीडिया के नेगटिव कल्चर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे, 'जो भी लाइमलाइट में होता है उसे कोई भी ट्रोल कर सकता है। लोग जेवल व्यूज पाने के लिए ऐसा लिखते हैं। मुझ पर इन चीजों का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मैं बहुत लंबे समय से ऐसी चीजें देख रही हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited