साउथ मूवीज

Coolie: क्या साई-फाई और टाइम ट्रैवल मूवी है रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर? डायरेक्टर ने फैन थ्योरीपर तोड़ी चुप्पी

Coolie concept revealed: अभिनेता रजनीकांत की अपकमिंग मूवी कुली को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की थ्योरीज चल रही हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि ये टाइम ट्रैवल या साई-फाई मूवी है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज हाल ही में मीडिया से मुखातिब हुए, जिस दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।

FollowGoogleNewsIcon

Coolie concept revealed: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रजनीकांत की अपकमिंग मूवी कुली को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई उनकी फिल्म के बारे में ही बात कर रहा है। अगर इंटरनेट पर जाकर आप देखेंगे तो पाएंगे कि इसके कॉन्सेप्ट पर भी काफी सारी बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे साई-फाई मूवी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे टाइम ट्रैवल मूवी समझ रहे हैं। फैंस की इन थ्योरीज के बारे में डायरेक्टर लोकेश कनगराज को भी अच्छे से पता है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वो लगातार ये बातें इंटरनेट पर पढ़ रहे हैं। लोकेश ने कहा है कि वो खुद ये देखकर चौंक गए हैं कि लोग उनकी फिल्म के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं।

Image Source: Coolie Movie Poster

लोकेश कनगराज ने मीडिया से इंटरनेट पर वायरल हो रही थ्योरीज के बारे में कहा, "मैंने भी लोगों द्वारा बनाई जा रही थ्योरीज के बारे में पढ़ रहा हूं। इन्हें पढ़कर मैं खुद भी चौंक गया हूं। लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद क्या-क्या बातें बना रहे हैं, ये वाकई चौंकाने वाला है। मैंने सत्यराज सर के भी इस बारे में बात कर रहा था कि लोग फिल्म के बारे में जो अंदाजे लगा रहे हैं, उनके बारे में तो मैंने सोचा भी नहीं था। कोई इसे साई फाई मूवी बता रहा है और कोई इसे टाइम ट्रैवल...। मैं कहना चाहूंगा कि जब लोग इसे देखेंगे तो वो चौंक जाएंगे कि इसकी असली कहानी क्या है।"

लोकेश कनगराज का बयान अगर ध्यान से पढ़ा जाए तो न ही उन्होंने फैन थ्योरीज से इंकार किया है और न ही उन्हें स्वीकार किया है। इस हिसाब से जब फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वाकई सरप्राइज कर देगी। बताते चलें कि फिल्म कुली 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी सीधी टक्कर वॉर 2 से है, जिसे यशराज बैनर ने बनाया है। माना जा रहा है कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी भिड़ंत है, जिससे सिनेमाघर हिल उठेंगे। वैसे आप फिल्म वॉर 2 और कुली में से किसे सबसे पहले देखेंगे, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed