Coolie First Review: वन मैन शो है रजनीकांत की 'कुली', क्लाइमेक्स से लेकर कहानी है एकदम जबरदस्त

Image Source: IMDb
Rajinikanth's Coolie First Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म 'कुली' 14 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही रजनीकांत की 'कुली' एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग करने में सफल रही है। साउथ से लेकर बॉलीवुड में रजनीकांत की 'कुली' को देखने का लोगों के अंदर अलग ही क्रेज है। हाल ही में उमैर संधू ने अपने एक्स अकाउंट पर रजनीकांत की 'कुली' का फर्स्ट रिव्यू साझा कर दिया है। उमैर संधू के मुताबिक 'कुली' (Coolie) वन मैन शो साबित होने वाली है।
उमैर संधू के ट्वीट ने लोगों के अंदर रजनीकांत की 'कुली' को देखने की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। उमैर संधू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'वन मैन शो फिल्म! रजनीकांत ने वापसी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस मूवी में उनका दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। बाकी सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी शानदार काम किया है। कहानी और स्क्रीनप्ले एवरेज है! क्लाइमेक्स और आखिरी 20 मिनट फिल्म की जान है। इसे जरूर देखें!'
लोकेश कनगराज के निर्देशन में रजनीकांत की 'कुली' के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई ड्रामा 'वॉर 2' भी दस्तक देने वाली है। दोनों ही फिल्मों की ऑडियंस एकदम अलग है। दोनों ही फिल्मों को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। 'कुली' मूवी में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे कई कलाकार अहम रोल में हैं। फिल्म में एक्टर आमिर खान की धांसू कैमियो है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited