साउथ मूवीज

Allu Arjun को रिप्लेस कर Jr. NTR ने लपकी बड़ी मूवी, कुमारस्वामी भगवान के किरदार में आएंगे नजर

Jr. NTR Lock for Trivikram Movie: वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर को अब आप भगवान के रूप में देखने वाले हैं। जी हाँ एक बार फिर जूनियर एनटीआर भगवान के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने त्रिविक्रम की मूवी साइन कर ली है। जिसमें पहले अल्लू-अर्जुन नजर आने वाले थे अब यह एनटीआर के हिस्से चली गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Jr. NTR Lock for Trivikram Movie: साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) इन दिनों अपनी मूवी वॉर 2( War 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब खबर आई है कि जूनियर एनटीआर की झोली में एक और बड़ी फिल्म आई। ये वो मूवी है जिसमें अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) को साइन करने की बात चल रही थी और अब जूनियर एनटीआर ने अल्लू अर्जुन को रिप्लेस कर दिया है। यह फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास बना रहे हैं। फिल्म एक पौराणिक कथा से जुड़ी हुई है जिसमें जूनियर एनटीआर भगवान शिव के बेटे कुमार स्वामी का किरदार करने वाले हैं।

Jr. NTR Lock for Trivikram Movie

करीबी सूत्रों के अनुसार त्रिविक्रम श्रीनिवास की मूवी में जूनियर एनटीआर को अप्रोच किया गया है। एक्टर ने फिल्म के लिए साइन भी कर लिया है। फिल्म की कहानी पौराणिक कथा पर बनी जिसमें एक्टर भगवान शिव के बेटे का किरदार करेंगे। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म में भगवान कुमार स्वामी का किरदार निभाएंगे। इस बड़ी फिल्म का निर्माण एस राधाकृष्ण सूर्यदेवरा नागा वामसी द्वारा हरिका हसीन क्रिएशन्स के बैनर तले किया जा रहा है।

पहले इस फिल्म में कथित तौर पर अल्लू अर्जुन को एक शक्तिशाली भूमिका में दिखाया जाना था। हालाँकि अब अल्लू अर्जुन के पास एटली कुमार की फिल्म है और वह इस मूवी को अपना पूरा टाइम दे रहे हैं। हो सकता है इसलिए अल्लू अर्जुन ने इस मूवी से अपने आप को पीछे कर लिए हो। हालांकि इस खबर ने जूनियर एनटीआर के फैंस को खुश कर दिया है। वॉर 2 के बाद अब लोग उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं।

End Of Feed