साउथ मूवीज

कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में फैंस की इस बात पर गुस्सा हुए जूनियर एनटीआर, लोगों को लगाई फटकार

Jr NTR Viral Video: साउथ के फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) के इस दुनिया से चले जाने पर हर कोई दुखी नजर आ रहा है। कोटा श्रीनिवास राव से जुड़े कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जूनियर एनटीआर गुस्से में नजर आ रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jr NTR Viral Video: तेलुगु सिनेमा के जाने-माने स्टार कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 13 जुलाई को 83 की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे एक्टर को श्रद्धांजलि देते नजर आए। साउथ के कुछ स्टार्स कोटा श्रीनिवास राव की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। कोटा श्रीनिवास राव को अंतिम विदाई देने के लिए कुछ फैंस भी पहुंचे थे। इसी दौरान एक फैंस ने ऐसी हरकत कर दी जिसे देखने के बाद सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भड़क गए। तो चलिए जानते हैं जूनियर एनटीआर को किस बात पर गुस्सा आया।

Image Source: Kamlesh Nand/ Instagram

फैंस की इस बात पर भड़के जूनियर एनटीआर

दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन ने पूरे सिनेमा जगत को झकझोर कर रख दिया। कल यानी 13 जुलाई को एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया। कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में जूनियर एनटीआर शामिल हुए थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसे देखने के बाद एक्टर भड़क गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जूनियर एनटीआर फैंस को फटकारते दिखे, जो उनके नाम का नारा ‘जय एनटीआर’ लगा रहे थे। इस गमगीन माहौल में एनटीआर ने फैंस को टोकते हुए कहा, 'नहीं, जय कोटा श्रीनिवास राव'। जूनियर एनटीआर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया।

जूनियर एनटीआर की हो रही है तारीफ

एक्टर जूनियर एनटीआर का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर के इस वीडियो कमेंट करते हुए लोगों ने एक्टर की जमकर तारीफ की। जूनियर एनटीआर इस वीडियो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जूनियर एनटीआर के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed