साउथ मूवीज

आगे बढ़ सकती है 'कन्नप्पा' की रिलीज डेट? फिल्म से जुड़ी हार्ड ड्राइव खोने से मची हलचल

Kannappa Hard Drive Miss: विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म से जुड़ी एक हार्ड ड्राइव खो गई है, जिसके बाद मेकर्स काफी परेशान हो गए हैं।
Kannappa Hard Drive Miss Case

Kannappa Hard Drive Miss Case

Kannappa Hard Drive Miss: तेलुगु सिनेमा के स्टार विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की बिग-बजट फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म से एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का धांसू लुक सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इन सब के बाद फिल्म कन्नप्पा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म कन्नप्पा से जुड़ी इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म कन्नप्पा से जुड़ी इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या हो गया है जिसकी वजह से फिल्म कन्नप्पा के मेकर्स भी परेशान हो गए हैं।

'कन्नप्पा' हार्ड ड्राइव हुई मिस

एक्टर विष्णु मांचू अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा मुश्किल में फंस गई है। फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई कि फिल्म की एक हार्ड ड्राइव जिसमें कई अहम सीन की अनरिलीज्ड फुटेज थी मिस हो गई है। ये हार्ड ड्राइव मुंबई की एक वीएफएक्स कंपनी से हैदराबाद की प्रोडक्शन हाउस ट्वेंटी फोर फ्रेम्स फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कूरियर से भेजी गई थी लेकिन रास्ते में ही गुम हो गई। इस घटना के बाद से फिल्म के मेकर्स काफी परेशान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ड ड्राइव के खो जाने से फिल्म की रिलीज को खतरे में पड़ गई है। इस घटना के बाद प्रोड्यूसर विजय कुमार (Vijay Kumar) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

कब रिलीज होगी फिल्म

विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा को अगले महीने यानी 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है। इस फिल्म में विष्णु मांचू और अक्षय कुमार के साथ प्रभास (Prabhas) और मोहनलाल (Mohanlal) जैसे बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म कन्नप्पा को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited