साउथ मूवीज

Kantara Chapter 1: फिल्म के सेट पर क्यों पलटी 30 लोगों से भरी नाव, मेकर्स ने दी होने वाली दुर्घटनाओं पर सफाई

No Accident on Kantara Chapter 1 Set: फिल्म के सेट पर लगातार हो रही घटनाओं पर अब मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है। कांतारा पार्ट 2 की शूटिंग मणि जलाशय में चल रही है। मेकर्स ने बताया कि बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने इसपर सफाई दी है।

FollowGoogleNewsIcon

No Accident on Kantara Chapter 1 Set: ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग मूवी कांतारा चैप्टर 1 पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के सेट पर एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही है जिसे सुनकर हर कोई परेशान हो गया। सेट पर पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं अब दो दिन पहले खबर आई थी कि सेट पर नाव पलट गई। सेट पर नाव पलटने से 30 लोग घायल हो गए। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था और सब यही सोचने पर मजबूर हो गए थे कि ये क्या हो रहा है। वहीं अब फिल्म के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने हादसे पर सफाई देते हुए बताया है असल में क्या हुआ था।

No Accident on Kantara Chapter 1 Set

कांतारा चैप्टर 1 के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आदर्श जे.ए ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सेट पर ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। वो नाव शूटिंग के लिए बनाई गई थी, उन्होंने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से वह नाव पलट गई थी। जब ये हादसा हुआ उस समय कोई नहीं था और वहाँ शूटिंग भी नहीं हो रही थी। सेट पर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर ऐसा होता तो हम शूटिंग जारी नहीं रखते, उन्होंने हादसे की खबर को गलत बताया है।

वहीं बात करें फिल्म पर हुई मौत की तो शूटिंग के ही दौरान दो जूनियर आर्टिस्ट का देहांत हो चुका है। एक आर्टिस्ट का एक्सीडेंट हो गया था और दूसरे को हार्ट अटैक आ गया था। लगातार आ रही ऐसी खबरों से फैंस भी अब परेशान हो गए हैं। फिल्म रिलीज की बात करें तो यह 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म का पहला पार्ट 2022 में आया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था।

End Of Feed