साउथ मूवीज

माधन बॉब का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, कैंसर की बीमारी से झूझ रहे थे एक्टर

Madhan Bob Died: साउथ के फेमस एक्टर और कॉमेडियन माधन बॉब (Madhan Bob) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। माधन बॉब का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से झूझ रहे थे। इस खबर ने फैंस के दिलों को तोड़ दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Madhan Bob Died: तमिल सिनेमा के जाने-माने स्टार और कॉमेडियन माधन बॉब (Madhan Bob) अब हमारे बीच नहीं रहे। माधन बॉब का 71 साल की उम्र में चेन्नई के अडयार स्थित उनके घर पर निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे माधन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके बेटे अर्चित (Archith) ने उनके निधन की पुष्टि की। एस. कृष्णमूर्ति (S. Krishnamoorthy) उर्फ माधन बॉब ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई थी। उनके निधन की खबर ने तमिल सिनेमा और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ा पड़ी है। इस खबर के सामने आने के बाद स्टार्स के साथ-साथ फैंस भी उदास नजर आ रहे हैं।

Image Source: Dhaya / X

इन फिल्मों में किया था काम

माधन बॉब ने 1980 के दशक में नींगल केट्टवई (Neengal Kettavai) से डेब्यू किया और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। थेनाली (Thenali) में डायमंड बाबू और फ्रेंड्स (Friends) में मैनेजर सुंदरेशन जैसे उनके किरदार आज भी फैंस को हंसाते हैं। देवर मगन (Thevar Magan), सती लीलावती (Sathi Leelavathi), चंद्रमुखी (Chandramukhi) और वाणमे एल्लई (Vaaname Ellai) जैसी फिल्मों में उन्होंने रजनीकांत (Rajinikanth), कमल हासन (Kamal Haasan), अजित (Ajith), सूर्या (Suriya) और विजय (Vijay) जैसे सितारों के साथ काम किया। माधन बॉब के निधन की खबर ने फैंस को अंदर से तोड़कर रख दिया है।

माधन बॉब को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

एक्टर माधन बॉब के इस दुनिया से जाने के बाद हर कोइ अपने तरीके से उन्हें याद करता नजर आ रहा है। कोई एक्टर की पुरानी फिल्मों क्लिप शेयर कर रहा है, तो कोई बिताए पलों को याद कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स माधन बॉब को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। साउथ स्टार्स भी माधन बॉब को याद करते दिखाई दिए। माधन बॉब से जुड़ी आपकी क्या यादें हैं, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed