साउथ मूवीज

Mr Bachchan Twitter Review: मिस्टर बच्चन ने जीता फैंस का दिल, Siddu Jonnalagadda के कैमियो ने मचाया धमाल, फैंस से जाने रिव्यू

Mr Bachchan Twitter Review: 'मिस्टर बच्चन' आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की टक्कर कई फिल्मों से हो रही है। 'मिस्टर बच्चन'में सिद्धू जोनलगड्डा ने कैमियो किया है, जिसको लेकर फैंस काफी खुश हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Mr Bachchan Twitter Review: रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे मिली-जुले रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन एक चीज जिसने फैंस को प्रभावित किया है, वह है सिद्धू जोनालागड्डा का कैमियो। कई दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही है। लेकिन, सिद्धू जोनलगड्डा के कैमियो को फिल्म के सबसे रोमांचक हिस्सों में से एक के रूप में उजागर किया है।

Mr Bachchan

'मिस्टर बच्चन' हिंदी फिल्म 'रेड' का आधिकारिक रीमेक है। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में नजर आए थे। 'मिस्टर बच्चन' की बात करें तो इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर के तहत किया गया है। इसमें रवि तेजा अहम भूमिका में है।

सिद्धू की एंट्री रही शानदार

एक यूजर ने बताया कि फिल्म आम तौर पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन सिद्धू का छोटा सा सीन दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा और यह फिल्म के उन कुछ पलों में से एक थी जिसने वाकई उत्साह पैदा किया। दूसरे ने बताया कि सिद्धू की मौजूदगी हालांकि छोटी थी, लेकिन दर्शकों को खुश करने के लिए काफी थी। तीसरे ने लिखा- स्टार बॉय सिद्धू की 5 मिनट की एंट्री में थिएटर में दर्शकों की सीटियां बजने में मजबूर कर दिया।

End Of Feed