साउथ मूवीज

Exclusive! KGF स्टार Yash की 'Toxic' करीना कपूर खान या श्रुति हासन नहीं ये बॉलीवुड हसीना आएगी नजर, आखिर में मार ली बाजी?

Kiara Advani in Yash Starrer 'Toxic': पैन इंडिया सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर अभी से ही काफी हाइप बनी हुई हैं। बीते काफी समय से ही फिल्म की फीमेल लीड को लेकर मेकर्स की खोज जारी हैं। करीना कपूर खान और श्रुति हासन के बाद अब खबर सामने आ रही है कि इस हसीना को कास्ट कर लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kiara Advani in Yash Starrer 'Toxic': सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर अभी से ही काफी हाइप बनी हुई हैं। बीते काफी समय से ही फिल्म की फीमेल लीड को लेकर मेकर्स की खोज जारी हैं। करीना कपूर खान और श्रुति हासन के बाद अब खबर सामने आ रही है कि इस हसीना को कास्ट कर लिया गया है। जब से टॉक्सिक की ऑफिशियल घोषणा हुई है तभी से फिल्म की कास्ट को लेकर भी तरह तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। सबसे पहले खबर सामने आई थी कि करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आ सकती हैं, क्योंकि बेबो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जल्द ही अपनी साउथ की डेब्यू फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जो कि एक पैन इंडिया फिल्म भी होने वाली है।

Kiara Advani in Yash Starrer 'Toxic'

इन एक्ट्रेस के शामिल होने की आई खबरें

हालांकि मेकर्स की तरफ से इसपर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं मिला। जिसके बाद श्रुति हासन के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हुई और आखिर में एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के फिल्म में शामिल होने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि अब टाइम्स नाउ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में कियारा आडवाणी की कास्टिंग के बारे में सोच रहे हैं।

End Of Feed