साउथ मूवीज

SIIMA Awards 2025 Winner List Telugu: अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर, इस एक्ट्रेस ने उठाया बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

SIIMA Awards 2025 Winner List Telugu: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA Awards 2025) ने धमाल मचा दिया। इस ग्रैंड इवेंट में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा के सितारों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन सब के बाद अब साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2025 की विनर लिस्ट सामने आ गई है।
SIIMA Awards 2025 Winner List Telugu

Image Source: SIIMA Instagram

SIIMA Awards 2025 Winner List Telugu: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA Awards 2025) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दुबई में हुए इस ग्रैंड इवेंट में तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सिनेमा के सितारों ने जलवा बिखेरा। इस इवेंट के दौरान कई स्टार्स को सम्मानित भी किया गया। अब इन सब के बीच साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स के विनर की लिस्ट सामने आ गई है। जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। तो चलिए जानते है किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। किस फिल्म ने इस बार बेस्ट मूवी का अवॉर्ड अपने नाम किया।

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स तेलुगू विनर लिस्ट

बेस्ट फिल्म: कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

बेस्ट डायरेक्टर: सुकुमार (Sukumar) - पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

बेस्ट एक्टर (मेल): अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) - पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) - पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल): कमल हासन (Kamal Haasan) - कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) - कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: अन्ना बेन (Anna Ben) - कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स): प्रशांत वर्मा (Prashanth Varma) - हनु-मान (Hanu-Man)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): तेजा सज्जा (Teja Sajja) - हनु-मान (Hanu-Man)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary) - लकी भास्कर (Lucky Bhaskar)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) - पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)

बेस्ट लिरिक्स राइटर: रामजोगय्या शास्त्री (Ramajogayya Shastri) - ‘चुट्टमल्ले’, देवरा (Devara)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (Shilpa Rao) - ‘चुट्टमल्ले’, देवरा (Devara)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: रत्नवेलु (Rathnavelu) - देवरा (Devara)

बेस्ट कॉमेडियन: सत्या (Satya) - मट्टू वदलारा 2 (Mathu Vadalara 2)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: भाग्यश्री बोरसे (Bhagyashri Borse) - मिस्टर बच्चन (Mr. Bachchan)

बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर: निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) - कमिटी कुर्रोल्लु (Committee Kurrollu)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited