साउथ मूवीज

Tabu के हाथ लगा विजय सेतुपति का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट, Puri Jagannadh करेंगे डायरेक्ट

Tabu To Star in Vijay Sethupathi's Next: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और साउथ सिनेमा के लोकप्रिय विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को लेकर अब पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) के बेहतरीन पैन-इंडिया बेस्ड प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। मेकर्स जल्द ही इस मूवी की घोषणा करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Tabu To Star in Vijay Sethupathi's Next: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स के आए दिन खुलासे कर रहे हैं। ऐसे में अब पुरी जगन्नाध ने भी अपने नए पैन-इंडिया प्रोजेक्ट को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फिल्म में पुरी जगन्नाध ने दो बेहतरीन एक्टर्स को कास्ट किया है। तब्बू (Tabu) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में देखा जाएगा। दोनों ही एक्टर्स अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अब यह फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है कि वो लोगों को इम्प्रेस करने के कितनी कामयाब रहती है।

Tabu and Vijay Sethupathi's Next With Puri Jagannadh

नई मूवी में दिखेगी तब्बू और विजय सेतुपति की जोड़ी

बताया जा रहा है कि पुरी जगन्नाध की इस मूवी में विजय सेतुपति को पहले कभी ना देखे गए अवतार में देखा जाएगा। इस समय स्क्रिप्ट की खामियों पर ध्यान दिया जा रहा है। मेकर्स जल्द ही इस मूवी की घोषणा करेंगे। फैन्स भी विजय सेतुपति के साथ हुई तब्बू की कास्टिंग से बेहद खुश हैं। तब्बू ने अब तक अपने करियर में अक्सर अच्छे रोल्स ही चुने हैं। इस फिल्म को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है। आने वाले दिनों में तब्बू और विजय सेतुपति को जोड़ी ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति और तब्बू इस मूवी की शूटिंग जून में शुरू कर देंगे। मेकर्स फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में रिलीज करेंगे। मेकर्स जल्द ही लीड एक्टर्स के बाद बाकी स्टारकास्ट की भी बड़ी अनाउंसमेंट करते दिखाई देंगे। एंटरटेनमेंट की दुनिया के सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए टाइम्स नाउ नवभारत।

End Of Feed