साउथ मूवीज

Toxic के मेकर्स ने हथियाए Kalki 2898 AD के कर्नाटक थ्रिएट्रिकल राइट्स, करोड़ों में हुई डील

भारतीय सिनेमा के बाहुबली प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD के मेकर्स ने कर्नाटका थिएट्रिकल राइट्स डील यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स के साथ की है। कल्कि 2898 AD 27 जून 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

FollowGoogleNewsIcon

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 AD जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे, जिस कारण इस मूवी को लेकर देशभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म कल्कि 2898 AD के मेकर्स ने इसके थ्रिएट्रिकल और ओटीटी राइट्स की डील्स शुरू कर दी हैं, ताकि इसे बम्पर ओपनिंग मिल सके और मेकर्स ने इसमें जितना रुपये लगाया है, वो रिकवर हो सके।

Deepika Padukone's look that came under criticism in the latest poster of Kalki

अगर ताजा अपडेट की मानें तो कल्कि 2898 AD के कर्नाटक थिएट्रिकल राइट्स की डील फाइनल हो गई है। यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने कल्कि 2898 AD के कर्नाटक थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं। केवीएन प्रोडक्शन्स ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल्कि 2898 AD को हम कर्नाटक ऑडियंस के लिए लेकर आएंगे। 27 जून 2024 के लिए फ्यूचर के राज खुलेंगे।'

जब से केवीएन प्रोडक्शन्स ने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि कर्नाटक में वो कल्कि 2898 AD को रिलीज करेंगे, तब से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि केवीएन प्रोडक्शन्स कल्कि 2898 AD को कर्नाटक में बिगेस्ट रिलीज दिलाएगा और इसे ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करेगा।

End Of Feed