साउथ मूवीज

यौन शोषण के आरोप पर विजय सेतुपति ने किया रिएक्ट, लोगों को बताया- ' जो मुझे जानता है वो इस पर हंस रहा है...

Vijay Sethupathi React on Sexually Abuse Allegation: विजय सेतुपती ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर रिएक्ट किया है। अभिनेता ने इन सभी बातों को बकवास बताते हुए अपनी सफाई दी है। एक्टर ने साइबर क्राइम में शिकायत की है और कह रहे हैं कि ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।

FollowGoogleNewsIcon

Vijay Sethupathi React on Sexually Abuse Allegation: साउथ अभिनेता विजय सेतुपती( Vijay Sethupathi) उस समय विवाद में आ गए जब एक महिला ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए। एक्टर के बारे में सोशल मीडिया पर कहा गया कि उन्होंने एक महिला को परेशान किया और उसे पैसे ऑफर किए। हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है ये अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अभिनेता विजय सेतुपति ने समय न गवाते हुए इसपर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए इन सभी बातों को महज सोशल मीडिया पर दिखावा बताया है। उनका कहना है कि जो भी ये सब कर रहा है ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।

Image Source: x Handle

सुभाष के झा से बात करते हुए, विजय सेतुपति( Vijay Sethupathi) ने महिला के लगाए आरोपों का खंडन किया और उन्हें घटिया बताया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भले ही परेशान हो, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर ने बताया कि जो भी मुझे थोड़ा भी जानता है, वह इस पर हँसेगा, मैं खुद को भी जानता हूँ। इस तरह के गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते। मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूँ, छोड़ो इसे। यह महिला ज़ाहिर तौर पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती है और कुछ नहीं।

End Of Feed