Vrusshabha से सामने आया मोहनलाल का धांसू लुक, टीजर की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Image Source: Mohanlal Instagram
Vrusshabha Mohanlal New Look Out: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वृषभ (Vrusshabha) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म वृषभ को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया था की वो जल्द ही फिल्म फिल्म वृषभ से मोहनलाल का नया लुक लोगों के सामने रखेंगे। अब मेकर्स ने अपना ये वादा पूरा कर दिया है। फिल्म वृषभ से एक्टर मोहनलाल का नया लुक सामने आ गया है। तो चलिए देखते हैं फिल्म वृषभ से सामने आया मोहनलाल का नया लुक कैसा है।
'वृषभ' रिलीज हुआ मोहनलाल का लुक
फिल्म वृषभ रिलीज से पहले एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह वजह फिल्म वृषभ से सामने आया मोहनलाल का लुक है। मोहनलाल का लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। मोहनलाल इस पोस्टर में एक धांसू वॉरियर के रूप में दिख रहे हैं, हाथ में पावरफुल शील्ड थामे जो उनके स्ट्रॉन्ग और हीरोइक लुक को हाइलाइट कर रहा है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म वृषभ का टीजर 18 सितंंबर को रिलीज होने वाला है। फिल्म वृषभ का धांसू पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म के इस पोस्टर पर लोग खूब कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म वृषभ के इस पोस्टर को मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
नंदा किशोर (Nanda Kishore) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म वृषभ में मोहनलाल के साथ रोशान मेक (Roshann Meka), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), जाहरा एस खान (Zahrah S Khan) जैसे सितारे अहम रोल में हैं। खबरों के मुताबिक ये फिल्म इसी साल 16 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited