साउथ मूवीज

राम चरण की फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर फटी पानी की टंकी, असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर और क्रू मेंबर घायल

साउथ सुपरस्टार रामचरण के फिल्म के शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में शूटिंग सेट में मौजूद कुछ लोग घायल हो गए हैं। 'द इंडिया हाउस' के सेट पर पानी की टंकी फट गई है। घायल लोगों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
The India House Set

The India House Set

The India House: साउथ के सुपरस्टार राम चरण एक्टिंग करने के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलते हैं। हाल ही में राम चरण के प्रोडक्शन हाउस में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे के कारण कुछ लोग घायल भी हो गए है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 'द इंडिया हाउस' के सेट पर पानी की टंकी फट गई है।

राम चरण की आने वाली फिल्म की शूटिंग शमशाबाद में चल रही थी। इस पिल्म का नाम द इंडिया हाउस है। शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया और समुद्र के सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ा पानी का टैंक फट गया। इस हादसे के बाद पूरे शूटिंग सेट पानी-पानी हो गया और कैमरामैन को गंभीर चोटें आईं है और कई अन्य लोग भी घायल हो गए। अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति ने सेट के कुछ हिस्सों, महंगे कैमरा सेटअप और लाइटिंग उपकरणों को नुकसान पहुंचाया।

घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रू मेंबर्स बहते पानी से मंहगी चीजें को बचाने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। दुख की बात यह है कि पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ था। घायल हुए लोगों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

द इंडिया हाउस एक पीरियड ड्रामा है जो स्वतंत्रता से पहले के भारत पर आधारित है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर लीड रोल में नजर आने वाले है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited