टीवी मसाला

रुबिना दिलैक संग अनबन पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'हमने कभी बॉन्ड बनाया ही नहीं...'

Ankita Lokhande on Rubina Dilaik: खबरें उड़ रही थी कि शो 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर रुबिना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच अनबन चल रही है। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे ने इन रुमर्स को पूर्णविराम देते हुए क्या कहा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Ankita Lokhande on Rubina Dilaik: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने आखिरकार छोटे परदे को अलविदा कहा। 27 जुलाई को सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हुआ था और इस बार शो की ट्रॉफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने अपने नाम की थी। फैंस शो को काफी मिस कर रहे हैं और अपने पसंदीदा कलाकार की मस्तियों को भी। शो के दौरान खबर उड़ी थी कि टीवी दुनिया की दो मशहूर हसीनाएं अंकिता लोखंडे और रुबिना दिलैक के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों एक दूजे से बात तक नहीं करती। अब खुद इन रुमर्स पर अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है।

Image Source: Ankita Lokhande & Rubina Dilaik Instagram

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा 'हमारे बीच कोई प्रॉब्लेम थी ही नहीं। सच कहूँ तो दोनों के बीच समस्या होने के लिए भी कारण होना चाहिए। मेरे और रुबिना के बीच कभी बॉन्ड बन ही नहीं पाया। रुबिना और मैंने एक ही चैनल के लिए काम किया जिसके चलते हमारे बीच बॉन्ड बना ही नहीं। रुबिना लोगों के साथ घुलने मिलने में समय लगाती है और मैं जल्दी बातचीत करने लग जाती हूँ।' अंकिता ने साफ कर दिया कि वो अपनी को कंटेस्टेंट यानी रुबिना का सम्मान करती हैं।

इसी के साथ रुबिना ने बताया कि उनके और रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच अब काफी अच्छे रिश्ते हैं। साथ ही इसे और अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करती रहेंगी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि रुबिना ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखें हैं जिसके बाद भी वो लग्न से काम करती हैं। इसी के साथ बता दें अंकिता लोखंडे शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अपने पति विक्की जैन संग नजर आई थीं। वहीं रुबिना दिलैक जल्द ही पति अभिनव शुक्ला संग 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई देंगी।

End Of Feed