टीवी मसाला

'बिग बॉस 18' के बाद चुम दरांग को नहीं मिल रहा काम? कहा 'ऑफर है लेकिन अच्छे नहीं...'

Chum Darang Not Getting Good Work: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का हिस्सा रह चुकीं चुम दरांग ने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि शो के बाद उन्हे अच्छे काम के ऑफर नहीं मिल रहे। साथ ही वो कोई घिसा पिटा रोल भी नहीं करना चाहती।
Chum Darang Bigg Boss 18

Image Source: Chum Darang Instagram

Chum Darang Not Getting Good Work: बॉलीवुड एक्ट्रेस चुम दरांग अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले साल 2024 में कहूं दरांग ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस ने अपने बेबाकपन से सभी का दिल जीत लिया था। सिर्फ यही नहीं चुम 'बिग बॉस 18' फाइनलिस्ट भी थीं। अब हाल ही में चुम ने खुलासा किया कि इस शो का हिस्सा बनने के बाद उन्हे ज्यादा काम नहीं मिल रहा। हमेशा सुनने को मिला है कि 'बिग बॉस' में आने से कई स्टार्स के करियर को पंख मिले लेकिन चुम के साथ उल्टा ही हो गया।

एक मीडिया इंटरव्यू में चुम दरांग (Chum Darang) कहती हैं 'मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वे बहुत अच्छे नहीं हैं। जो लिमिटेड ऑफर मुझे मिलते हैं, उनमें से मुझे चुनना पड़ता है। यह कभी-कभी हमारे करियर से आने वाले लोगों के लिए थोड़ा हिम्मत तोड़ने वाला वाला हो जाता है। मैं घिसे पीटे रोल नहीं करना चाहती। मैं सिर्फ अपने लिए ज़िम्मेदारी ले सकती हूँ। मैं दूसरों के लिए तो नहीं कह सकती। लेकिन मैं सचमुच चाहती हूँ कि लोग जो हमें दर्शाया रहे हैं वो काम सोच समझकर करें। '

चुम आगे कहती हैं 'अगर वह किसी ऐसी चीज़ के लिए राज़ी होती हैं जो उनके स्टैंडर्ड से मैच नहीं होती वो कभी उसे नहीं करेंगी।' बता दें चुम दरांग ने 'बधाई हो' फिल्म में लीड रोल निभाया था। इसी के साथ आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़' में साइड रोल की भूमिका निभाई थी। वहीं पर्सनल लाइफ में रुमर्स हैं कि चुम करण वीर मेहरा को डेट कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited