टीवी मसाला

Anupama Twist Alert: फिनाले की परफॉरमेंस से पहले अंधी हो जाएगी अनुपमा, हार के बाद राही उठाएगी ये बड़ा कदम

Anupama Twist Alert: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है। अब हाल ही में शो के अपकमिंग ट्विस्ट सामने आ चुका है तो चलिए आपको बताते हैं कि अनुपमा और राही में से किसने 'ताल से ताल मिला' की ट्रॉफी अपने नाम की है।

FollowGoogleNewsIcon

Anupama Twist Alert: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ जनता के दिल पर राज कर रहा है। कहानी इतनी दमदार है कि दर्शक इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं कर रहे हैं। इन दिनों कहानी में डांस मुकाबले का ग्रैंड फिनाले वाला ट्रैक चल रहा है। राही और अनुपमा की भिड़ंत बिल्कुल पीक पर है। अब खबर सामने आई है कि डांस मुकाबले की विजेता अनुपमा और उसकी टीम डांस रानी बनेगी। राही की टीम को मुंह की खानी पड़ेगी। जीत के बाद क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Image Source: Jio Hotstar

सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फिनाले की परफॉरमेंस से अनुपमा अपनी आंखों में गलत आई ड्रॉप डाल लेगी। उस दवाई से अनुपमा की आंखें जलने लगेंगी और उसे कुछ दिखाई नहीं देगा। दर्द में तड़प रही अनुपमा को बढ़िया डांस करता देख जजेस इंप्रेस को जाएंगे और ट्रॉफी राही के बदले डांस रानी को देंगे। अनुपमा की जीत से राही का कॉन्फिडेंस टूट जाएगा बल्कि ख्याति और वसुंधरा अपनी बहू से नाराज हो जाएगी। अनुपमा जमाने को बताएगी कि वो इन 50 लाख रुपए से भारती के पैरों का इलाज कराएगी।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में आगे हार से टूट चुकी राही अनुज डांस एकडमी बंद करने का फैसला लेगी। सिर्फ यही नहीं वो डांस भी त्याग देगी क्यूंकी ट्रॉफी न जीत पाने के कारण उसने पराग का सपना तोड़ दिया। देखना दिलचस्प होगा कि इस माँ और बेटी का रिश्ता इस डांस मुकाबले के बाद क्या मोड़ लेगा। वहीं आज के एपिसोड में राही और अनुपमा मुकाबले के दौरान पंडित मनोहर को अवॉर्ड देंगे। शो के मेकर्स डांस रानी और राही की टीम के झगड़े को रिकार्ड कर टीआरपी बटोरने की कोशिश करेगी।

End Of Feed