Exclusive: Naagin 7 में शेषनाग बनेंगे अविनाश मिश्रा? सच्चाई बताते हुए एक्टर ने कहा 'जल्द ही पता चल जाएगा...'

Image Source: Avinash Mishra Instagram
Avinash Mishra on Joining Naagin 7: टीवी दुनिया का हिट सुपर नैचुरल शो 'नागिन 7' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन शो को लेकर कोई ना कोई खबर टीवी गलियारों में उड़ती रहती है। रुमर्स हैं कि जल्द ही एकता कपूर इस लॉन्च कर सकती है साथ ही टीजर भी कुछ दिनों में रिलीज हो जाएगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी को एकता 'नागिन 7' में कास्ट किया जाएगा। अब कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि अविनाश मिश्रा 'नागिन 7' का हिस्सा बन सकते हैं। अब खुद एक्सक्लूसिव बातचीत में अविनाश मिश्रा ने सच बताया है।
टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) कहते हैं 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। 'नागिन 7' (Naagin 7) का ट्रेलर या प्रोमो अभी रिलीज़ नहीं हुआ है। इसलिए मैं इस पर कोई बयान नहीं दे सकता। देखते हैं क्या होता है, आपको पता चल जाएगा। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं सुपरनैचुरल जॉनर ज़रूर आजमाऊँगा। मैं वैम्पायर बनने के लिए तैयार हूँ।' अविनाश की बातों से खबरों को और हवा मिल गई। फैंस का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी संग अविनाश मिश्रा की जोड़ी अच्छी लगेगी।
अविनाश मिश्रा आखरी बाद रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आए थे। एक्सक्लूसिव बातचीत में अविनाश ने 'बिग बॉस 19' के लिए उत्साहिता दिखाई। 'बिग बॉस 18' के बाद अविनाश मिश्रा कई वीडियो और वेब शो में नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अविनाश ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं लेकिन हमेशा दोनों ने एक दूजे को दोस्त बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited