टीवी मसाला

BALH 4: टीआरपी डूबते ही चैनल ने चलाई एकता कपूर के शो पर कैंची, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

Bade Ache Lagte Hain Naya Season To Off Air Soon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। शो की टीआरपी लाख कोशिशों के बाद भी उठने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सितंबर में इसका आखिरी एपिसोड रिलीज होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Ache Lagte Hain Naya Season To Off Air Soon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के साथ लोगों का दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश की। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट भी आए, जो दर्शकों को हैरान कर दें। लेकिन इन सबके बाद भी "बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' टीवी पर अपना कमाल दिखा पाने में नाकाम साबित हुआ। जहां पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को लेकर खबर आई थी कि मेकर्स इसे बंद न करके इसमें लीप ला रहे हैं तो वहीं अब इस बात पर मुहर लग चुकी है कि शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है। यहां तक कि 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के आखिरी एपिसोड की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

फोटो क्रेडिट- सोनी टीवी

एकता कपूर के 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) को लेकर गॉसिप टीवी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सोनी टीवी का बड़े अच्छे लगते हैं अगले महीने बंद होने वाला है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। शो का आखिरी एपिसोड 19 सितंबर को रिलीज होगा।" हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो की शुरुआत 16 जून को हुई थी, लेकिन 3 महीने में ही इसे बंद करने की नौबत आ चुकी है। वहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के बंद होने की खबर पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लेकिन ऐसा क्यों? ये शो सच में अच्छा है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "भारतीय दर्शकों की मानसिकता सिर्फ अनुपमा देखने की है, वे अच्छे सीरियल्स के लायक नहीं हैं।"

कहां हुई मेकर्स से चूक

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री देखने लायक रही। लेकिन कहीं न कहीं लोग इसकी कहानी से खुद को जोड़ने में नाकाम साबित हुए। सीरियल में अचानक ही ट्विस्ट आया, जिसमें ऋषभ बतौर विलेन सामने आया। वहीं इसके कुछ वक्त बाद ही शो में लीप आ गया, जिससे 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' की कहानी और उलझ गई। दर्शकों का मानना है कि भाग्यश्री और ऋषभ की प्रेम कहानी बेहतरीन तरीके से दिखाई जा सकती थी, जिसमें मेकर्स चूक गए।

End Of Feed