Bigg Boss 19 के मेकर्स का आधा बजट निगल गया ये TV स्टार, क्या बना हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

Image Source: Gaurav Khanna Instagram
Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों देश की हर गली, घर सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 19वें सीजन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये सीजन हिट बन जाए। 24 अगस्त को शो के प्रीमियर का इंतजार अभी से सबको सताया जा रहा है। हर साल सीजन के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट का नाम सामने आता है लेकिन इस बार इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीवी एक्टर का है। 19वें सीजन के लिए इस स्टार को मुंह बोले पैसे दिए गए हैं।
रुमर्स हैं कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का हिस्सा बनाने के लिए सबसे ज्यादा फीस दी है। जी हाँ , गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। एक्टर को सीरियल 'अनुपमा' में निभाए अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सिर्फ यही नहीं अपनी ईमानदारी और मेहनत से एक्टर ने 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब भी अपने नाम किया था। मेकर्स का मानना है कि अगर गौरव इस शो में आते हैं जो उनकी टीआरपी के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि अभी तक ऐसी खबरों पर मेकर्स और एक्टर की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें अब तक की हिस्ट्री में 'बिग बॉस' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन रहीं जिन्होंने तीन दिन के लिए मेकर्स से 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किये थे। वहीं शो के लिए और कई टीवी स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। इस बार 'बिग बॉस 19' की थीम राजनीति है जिसमें कंटेस्टेंट को पक्ष और विपक्ष जैसी दो हिस्सों में बाँट दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited