टीवी मसाला

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' होने जा रहा है ऑफ एयर, शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के शो पर मंडराए बादल?

BALH 4 Going Off Air: एकता कपूर का सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने फैंस को मायूस कर डाला। रुमर्स उड़ रहे हैं कि शो को जल्द ही मेकर्स ऑफ एयर कर सकते हैं लेकिन क्यूँ जानिए इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

BALH 4 Going Off Air: सोनी टीवी का सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ था। मेकर्स ने इस शो के लिए टीवी दुनिया के दो बड़े कलाकार हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को कास्ट किया। दोनों ने पूरी कोशिश की अपने कमेस्ट्री से ऑनस्क्रीन आग लगाने की। हालांकि काफी समय से इस सीरियल को टीआरपी में मुंह की खानी पड़ रही है। अब उड़ती उड़ती खबर सामने आई है कि मेकर्स इसे जल्द ही बंद कर सकते हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा शो पर जल्द ताला लगने वाला है। यहाँ पढ़िए पूरी खबर।

Image Source: Sony Liv App

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) टीवी दुनिया से अलविदा लेने वाला है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस इस समय 'नागिन 7' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पर अपना पूरा ध्यान लगा रहा है। ऐसे में मेकर्स इसे बंद करने का फैसला ले सकते हैं। इसी के साथ ना ही सीरियल को टीआरपी लिस्ट में अच्छी रेटिंग मिल रही है और ना ही कहानी लोगों के दिलों में जगह बना पाई। हालांकि अभी तक इन ऑफ एयर वाली खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

इस खबर के सामने आते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। भाग्यश्री और ऋषभ के फैंस मेकर्स से गुजारिश कर रहे हैं कि वो शो ऑफ एयर ना करें। इसी के साथ कहानी में ऋषभ भाग्यश्री से अपने दिल की बात कहता है। इसी के साथ जल्द ही निसा के अतीत के बारें में भाग्यश्री को पता चलेगा।

End Of Feed