टीवी मसाला

TMKOC: दिशा वकानी ने मनाया प्रोड्यूसर असित मोदी संग रक्षाबंधन, सालों बाद दयाबेन का चेहरा देख उड़े होश

Asit Modi & Disha Vakani: शो 'ताराक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कर प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी संग रक्षाबंधन मनाया। इस खास जा दिन का वीडियो असित ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लेकिन जिसे चीज को देख फैंस शॉक हुए वो दिशा का चेहरा।
TMKOC Asit Modi Disha Vakani Celebrate Rakhi

Image Source: Asit Modi Instagram

Asit Modi & Disha Vakani: दिलीप जोशी स्टारर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर अपनी कहानी और कलाकारों की वजह से सुर्खियों में रहता है। टीआरपी लिस्ट में भी ही लगातार शो को भरपूर प्यार के रूप में रेटिंग मिल रही है। इसी के साथ शनिवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ऐसे में शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस खास दिन को दिशा वकानी संग मनाया। असित ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे दिशा ने रक्षाबंधन पर उनको राखी बांधी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभा चुकी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) को राखी बांधी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि असित मोदी अपनी पत्नी संग दिशा के घर पहुंचे हैं। दिशा आरती कर असित को राखी और उनकी पत्नी को कंगना बांधती है और मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद भी लेती हैं। जैसे ही दिशा पैर छूने के लिए झुकती है असित भी उनका आशीर्वाद लेने के लिए नीच हो जाते हैं।

वीडियो के आखरी में दिशा और असित ने परिवार संग तस्वीरें खिंचवाईं। जिस चीज ने सभी को हैरान किया वो था दिशा वकानी का बदला रंग रूप। कमेंट सेक्शन में कई यूजर ने लिखा कि शादी के बाद दिशा पहचान में नहीं आ पा रहीं। लोगों का मानना है कि शो छोड़ने के बाद दिशा का चेहरा मुरझा गया है। इसी के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए असित अपने और दिशा के रिश्ते को बताते हुए खूबसूरत कैप्शन भी लिखते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited