Bigg Boss 16: अर्चना ने किया साजिद की नाक में दम, परेशान होकर बोले- 'या तो इसे रख लो या मुझे'!

Bigg Boss 16 Sajid khan and Archana gautam fight
- अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच हुआ घमासान।
- राशन के टास्क में अर्चना ने साजिद पर भेदभाव का आरोप लगाया।
- बहसबाजी के बाद साजिद के लिए डॉक्टर भी बुलाना पड़ा।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में इस समय राजा साजिद खान (Sajid Khan) का राज चल रहा है। खाने से लेकर हर किसी चीज के लिए घर के सदस्य राजा की मौहलत पर ही रह रहे हैं। आज बिग बॉस के एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss Episode 16 November) ने राशन देने का अधिकार भी साजिद को ही दिया। हालांकि राशन के लिए घर वालों को थोड़ी मेहनत और तेजी भी दिखानी थी। इस बीच अर्चना और साजिद की बहस ने घर पर हंगामा खड़ा कर दिया। आज के पूरे एपिसोड में अर्चना इस बात से परेशान नजर आईं कि साजिद उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं। अर्चना का मानना है कि साजिद बात-बात पर केवल अपने ग्रुप के लोगों का ही समर्थन करते हैं
अर्चना ने साजिद की नाम में किया दम
आज 16 नवंबर को पूरा एपिसोड अर्चना बनाम साजिद खान ही रहा है। अर्चना बात-बात पर साजिद के फैसलों पर सवाल उठाती नजर आ रही थीं। जिससे परेशान होकर साजिद चिड़ गए और बुरी तरह चिल्लाने लग गए। दरअसल शुरुआत काम के बंटवारे से हुई जब साजिद ने अर्चना को रसोईघर से हटा साफ-सफाई का काम दे दिया, जो अर्चना को बिलकुल पसंद नहीं आया। फिर अर्चना और साजिद की बहस होने लगी जिसमें घर के बाकी सदस्य भी शामिल हो गए और एक साथ मिलकर अर्चना पर चिल्लाने लग गए।
राशन को लेकर घर में हुआ घमासान
साजिद खान के फैसलों पर अर्चना समय-समय पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं। राशन के टास्क में घर के सदस्यों को राजा के गोदाम से बारी-बारी से राशन लेकर आना था, इस बीच सबसे आखिर में अर्चना और उनके ग्रुप को जाने का मौका मिला था। इस बीच अर्चना का आरोप है कि राजा ने उनके ग्रुप को राशन नहीं लेने दिया। जिसके बाद अर्चना ने इसके खिलाफ सवाल उठाया।
अर्चना बनाम पूरा घर?
इस बीच आज के एपिसोड में प्रियंका से लेकर साजिद और टीना तक घर का प्रत्येक सदस्य अर्चना के खिलाफ नजर आया। साजिद खान ने तो यहां तक कह दिया, ‘अब या तो इसे घर पर रखो या मुझे घर पर रखो, इसमे मेरे सर में दर्द कर दिया है।’ साजिद खान तो अर्चना को यह धमकी देते हुए भी नजर आए, ‘तुझे इस घर में रहना है तो मुझसे पंगा मत ले।’ अर्चना की बातों से साजिद इतना परेशान हो गए कि उनके लिए घर पर डॉक्टर तक बुलाना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited