टीवी मसाला

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की मां ने टीना दत्ता को मारा ताना, कहा- 'तुम्हारी आंखे झूठ बोलती..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। फिलहाल दर्शकों को मनोरंजन का हाई डोज मिल रहा है। आज बिग बॉस के घर में टीना दत्ता, शालीन भनोट और अब्दु रोजिक के घरवाले आने वाले हैं। इस बीच टीना दत्ता की मां और शालीन भनोट की मां के बीच नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • बिग बॉस में फिलहाल फैमिल वीक चल रहा है।
  • आज घर में टीना और शालीन की मां नजर आने वाली हैं।
  • शालीन भनोट की मां टीना को ताना मारती नजर आएंगी।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में यह हफ्तो मनोरंजन से भरपूर रहा है। हर रोज किसी ना किसी कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। इस फैमिली वीक में फिलहाल दर्शकों के मनोरंजन का डोज हाई है। आज बिग बॉस के घर में टीना दत्ता (Tina Dutta), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के घरवाले आने वाले हैं। इस बीच टीना दत्ता की मां और शालीन भनोट की मां के बीच नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है। बिग बॉस के नए प्रोमो में ही टीना की मां का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर शालीन भनोट की मां भी टीना दत्ता को ताना मारती नजर आ रही हैं। शालीन भनोट की मां टीना दत्ता से जिस तरह से मिलती हैं वह चर्चा का केंद्र बन गया है। वहीं दूसरी ओर टीना की मां भी फुल लड़ने के मूड में नजर आ रही हैं। वह शालीन भनोट को उलटा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच बिग बॉस में आज का एपिसोड काफी लाजवाब होने वाला है।

Tina Dutta and shalin Bhanot Mother

शालीन भनोट की मां टीना को मारा ताना

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में शालीन भनोट की मां घर में एंट्री लेते हुए नजर आ रही हैं। इस बीच वह सभी कंटेस्टेंट से मिलती हैं। जब शालीन की मां टीना के पास जाती हैं तो एक्ट्रेस से कहती हैं, 'तुम्हारी आंखे काफी कुछ कहना चाहती हैं लेकिन ध्यान रहे कि वो कुछ गलत ना बोल दें।' इसके बाद टीना के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान नजर आती है। वहीं दूसरी और शालीन भनोट, टीना की मां से मिलने से भी साफ तौर पर इनकार कर देते हैं। वहीं उनकी मां टीना को समझाने की कोशिश करती हैं।

क्या शालीन मुझसे प्यार करता है?

बिग बॉस के प्रोमो में टीना दत्ता अपनी मां से पूछती नजर आ रही हैं, 'क्या वो मुझसे प्यार करता है?' जिसपर उनकी मां जवाब देती हैं कि बिलकुल नहीं, उसे तुमसे कोई प्यार नहीं है। इस बीच बिग बॉस फैंस का मानना है कि फैमिली वीक में आज का एपिसोड सबसे ज्यादा दमदार होने वाला है।

End Of Feed