Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी ने तोड़ा अंकित गुप्ता का दिल! कहा- 'मैं उससे प्यार नहीं करती..'

BB 16: Priyanka Chaudhary and Ankit Gupta
- प्रियंका चौधरी ने अंकित गुप्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
- प्रियंका ने साजिद को बताया कि वह अंकित ने प्यार नहीं करतीं।
- अंकित और प्रियंका बस अच्छे दोस्त हैं, उनके बीच कुछ नहीं है।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सीजन में कई लव स्टोरी देखने को मिल रही हैं। पहले गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के बीच प्यार देखने को मिला, इसके साथ ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच नजदीकियां फैंस को इसी ओर इशारा करती आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शायद रिलेशनशिप में भी हैं। इस बीच अब प्रियंका ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे अंकित के साथ ही कई फैंस का भी दिल टूट गया है। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान के साथ प्रियंका की बात चीत काफी सुर्खियां बटोर रही है। प्रियंका ने साजिद के साथ बात करते हुए अपने दिल की बात जाहिर कर दी है, लेकिन अफसोस यह बात अंकित को शायद ही रास आए।
'मैं अंकित गुप्ता से प्यार नहीं करती'
बिग बॉस के बीते कुछ एपिसोड से अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच अनबन देखने को मिल रही थी। जिसके बाद बिग बॉस 16 के 'वीकेंड का वार' यानी कल के एपिसोड में अंकित और प्रियंका के बीच चीजें बेहतर होती नजर आईं और दोनों एक दूसरे के साथ दोबारा बातचीत करने लग गए। हालांकि इस बीच साजिद खान और प्रियंका चौधरी एक दूसरे से अंकित को लेकर बात कर रहे थे। जब साजिद ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह बाहर जाकर अंकित से शादी करेंगी?, क्या वह उनसे प्यार करती हैं? तो इसके जवाब में प्रियंका ने साफ कर दिया कि वह अंकित गुप्ता में प्यार नहीं करती हैं।
प्रियंका ने कहा, 'मैं अंकित से प्यार नहीं करती पर मैं उसकी एक मां की तरह केयर करती हूं। हम दोनों एक दूसरे को उस नजर से नहीं देखते हैं। मुझे लगता है कि अंकित मेरा बच्चा है, मैं इसी फीलिंग के साथ उसकी केयर करती हूं।
बता दें प्रियंका बीते कुछ दिनों से अपनी इमेज को लेकर काफी परेशान नजर आ रही हैं, बिग बॉस से बातचीत के दौरान भी उन्होने यही कहा कि अंकित और उनके रिश्तों के बीच वह एक विलेन की तरह नजर आ रही हैं। उन्हे डर है कि बिग बॉस से बाहर जाने के बाद कोई उन्हें काम देगा भी या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited