टीवी मसाला

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की फिसली जुबान! अर्चना गौतम की शक्ल पर किया भद्दा कमेंट

Bigg Boss 16; Archana Gautam and Shalin Bhanot Fight: बिग बॉस के घर में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में टीना दत्ता, अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच जमकर हंगामा हुआ। सफाई को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि शालीन भनोट ने अर्चना के मुंह के बारे में भद्दा कमेंट कर दिया।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच हुई बड़ी लड़ाई।
  • अर्चना के मुंह के बारे में शालीन ने किया भद्दा कमेंट।
  • टीना और अर्चना की लड़ाई में कूद पड़े शालीन।

Bigg Boss 16: बिग बॉस का इस बार का 'वीकेंड का वार' एपिसोड (Weekend Ka Vaar) कई भावनाओं से भरा रहा है। कई कंटेस्टेंट के बीच झगड़ो का समाधान हुआ तो कई कंटेस्टेंट आपस में ही झगड़ने लग गए। इस बीच टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच भी सफाई को लेकर एक बहस शुरू हो गई और हमेशा की तरह टीना की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझते हुए शालीन भनोट अपने टांग अड़ाने लग गए। थोड़ी बहुत बहस के बाद टीना तो चुप हो गईं लेकिन शालीन लगातार अर्चना को चुप कराने के लिए बोलते रहे। वह तू-तड़ाक पर भी आ गए इस बीच अर्चना ने उन्हें सावधान करते हुए कहा, ‘मुझसे बदतमीजी से बात मत करो’। फिर ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि शालीन ने अर्चना को बॉडी शेम तक कर दिया।

Bigg Boss 16 Archana Gautam and Shalin Bhanot

शालीन और अर्चना में जबरदस्त लड़ाई

दरअसल टॉयलेट साफ करने की ड्यूटी टीना दत्ता और शालीन भनोट की थी, और निमृत कौर आहलूवालिया यानी घर के कप्तान के बोलने के बावजूद दोनों ने बाथरूम साफ नहीं किया। जिसके बाद अर्चना ने टीना को बाथरूम साफ करने को कहा क्योंकि वहां बाल और यूज किए हुए टिशू पड़े हुए थे। जिसके बाद टीना और अर्चना के बीच बहस होने लग गई। बस फिर क्या था शालीन बीच में कूद पड़े और अर्चना के साथ तू-तू, मैं-मैं करने लग गए। फिर वह निमृत को जाकर बॉथरूम की सफाई को लेकर बोलती हैं।

शालीन भनोट की फिसली जुबान

इसके बाद निमृत, शालीन को बाथरूम साफ करने को कह रही थीं, तब ही अर्चना आईं और उनसे कपड़ों के बारे में कुछ बात करने लग गईं, इस बीच अर्चना ने निमृत से कहा, ‘मेरे वेस्टर्न ड्रेस का कलेक्शन काफी अच्छा है’। फिर शालीन अर्चना के फेस के बारे में बोलते हैं, ‘काश तुम्हारा मुंह भी थोड़ा सा अच्छा होता।’ इसके तुरंत बाद शालीन को अहसास हो जाता है कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।

End Of Feed