Bigg Boss 16: सलमान खान ने मानी अपनी गलती! कहा- 'सुंबुल तौकीर खान गलत नहीं थी वो तो..'

Bigg Boss 16 Salman Khan and Sumbul Touqeer Khan
- सुंबुल तौकीर खान को लेकर सलमान ने दी सफाई।
- सलमान खान ने सुंबुल को एक सलाह भी दी है।
- सुंबुल पर कमेंट करने के लिए अर्चना को खरी खोटी सुनाई।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में 'वीकेंड का वार' बड़ा ही मनोरंजन से भरपूर रहा है। सलमान खान (Salman Khan) ने एक तरह जहां कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी, वहीं दूसरी ओर सुंबुल तौकीर खान को लेकर सलमान ने कुछ ऐसा कहा है जिससे सुंबुल के साथ ही उनके पिता को भी एक राहत की सांस मिली है। बीते कुछ समय से सुंबुल पर शालीन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव और उनके करीब जाने के का आरोप लगाया गया। जिसके बाद शो में काफी कुछ हुआ और इस बीच सुंबुल को पैनिक अटैक भी आ गया। सलमान खान ने सुंबुल को लेकर एक बात कही थी कि वह शालीन के लिए उन पर अलग ही जुनून सवार है, हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने अपनी गलती मानते हुए, सुंबुल को एक सलाह दी है।
‘सुंबुल तौकीर खान गलत नहीं हैं’
सलमान खान ने शनिवार के वार एपिसोड में कहा, ‘मुझे लगता था कि शालीन भनोट को लेकर सुंबुल तौकीर खान के ऊपर जुनून सवाल है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ ऐसी है। जब घर पर फरमान आया तो सुंबुल उसके साथ भी ऐसे ही बिहेव कर रही थी। हालांकि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है। एक लड़के को इससे गलत हिंट भी मिल सकता है। इसलिए मैं यही सलाह दूंगा कि आपको इसमें थोड़ा बदलाव कर लेना चाहिए।
खुश हो गईं सुंबुल तौकीर खान
सलमान खान के ऐसा बोलने के बाद सुंबुल तौकीर खान काफी खुश नजर आईं, वह अंकित से बात करते हुए कह भी रही थीं कि आज वह काफी खुश हैं। इसके साथ ही सलमान ने अर्चना को भी खरी खोटी सुना दिया। दरअसल अर्चना ने सुंबुल की शक्ल को लेकर काफी भद्दा कमेंट किया था। जिसके बाद सलमान ने कहा, ‘तुम जिस शक्ल की बात कर रही हो अर्चना, उसकी वजह से ही आज सुंबुल यहां है, इस शक्ल की वजह से ही लोग उन्हें पहचानते हैं। जितना काम सुंबुल ने इस उम्र मे किया है उसका 2 प्रतिशत भी तुमने नहीं किया होगा।’
बता दें शनिवार का वार एपिसोड में सलमान ने अर्चना गौतम, शालीन भनोट और टीना दत्ता की गेम पर सवाल उठाते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited