टीवी मसाला

Bigg Boss 16: टीना दत्ता के प्यार पर शालीन भनोट ने उठाया सवाल, बोलीं- येस, मुझे आपके लिए...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट की लव स्टोरी को लेकर फैंस के साथ-साथ घरवाले भी काफी कंफ्यूज है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने टीना और शालीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल पूछे थे। एक बार फिर टीना दत्ता ने शालीन भनोट से अपने प्यार का इजहार किया।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) की लव स्टोरी सुर्खियों में है। वीकेंड का वार एपिसोड पर सलमान खान (Salman Khan) ने शालीन और टीना के लव एंगल को लेकर कई सवाल पूछे थे। सलमान ने कहा था कि ये क्या चल रहा है। कभी हां- कभी ना। आप एक पल में कहती हैं शालनी से आपको प्यार नहीं है। अगर आप गेम खेल रही है तो सीधा मुंह पर बोलो। दोनों की लव स्टोरी सिर्फ घर में ही नहीं, बाहर भी हॉट टॉपिक बना हुआ है। सोशल मीडया पर ज्यादातर लोग दोनों की दोस्ती को फेक बता रहे हैं। घरवालों का भी यही कहना है कि दोनों गेम में साथ दिखने के लिए ऐसा कर रहे हैं। अब कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है।

bigg boss 16

प्रोमो वीडियो में शालीन और टीना साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। टीना शालीन से कहती हैं हां, मुझे आपके लिए फीलिंग्स है। मैं भी ऐसा कह सकती हूं कि तुम मेरे भावनाओं के साथ खेल रहे हो। तुम्हारे वजह से मेरी इज्जत की धजियां उड़ी हैं शालीन। तुम्हारी नहीं। शालीन कहता है आपने सब कुछ कैमरा के लिए किया है। टीना कहती हैं यही करते हो तुम। खुद को विक्टिम बना देते हो। टीना कहती हैं तुमको समझ आ रहा है कि हमारा मजाक उड़ रहा है। तुम मुझसे दूर रहो। मेरी इमेज बहुत खराब हो चुकी है।

टीना ने शालीन से किया अपने प्यार का इजहार

End Of Feed