टीवी मसाला

घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता

Bigg Boss 18 Finale Date Out: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच ही 'बिग बॉस 18' की फिनाले डेट भी सामने आ गई है, जिसे लेकर फैंस भी हैरान हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर दम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में कंटेस्टेंट्स की गेम भी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। यहां तक कि बिग बॉस 18 में अब दो लव एंगल भी उभरकर सामने आ रहे हैं। 'बिग बॉस 18' इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो तक बन चुका है। लेकिन इन सबके बाद भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' को मेकर्स इस साल जल्दबाजी में खत्म करने की फिराक में हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 18' की फिनाले की तारीख सामने आ चुकी है।

'बिग बॉस 18' की फिनाले की तारीख हुई पक्की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले जनवरी, 2025 में हो सकता है। इसके लिए मेकर्स ने 19 जनवरी की तारीख तय की है। हालांकि इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है। साथ ही मेकर्स की ओर से भी फिनाले पर कोई कमेंट नहीं आया है। बता दें कि 'बिग बॉस 17' का फिनाले भी जनवरी में ही हो गया था, क्योंकि उसकी टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि टीआरपी की वजह से इस सीजन को भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा।

End Of Feed