टीवी मसाला

Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी के लिए घर में हुई हदें पार, करणवीर मेहरा ने डाला रजत दलाल को स्विमिंग पूल में धक्का

Bigg Boss 18 Time God Task: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का नया प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है। प्रोमो में घरवालों के बीच टाइम गॉड की गद्दी के लिए जंग छिड़ गई है। इस पूरे टास्क के बीच करणवीर मेहरा ने रजत दलाल को स्विमिंग पूल में धक्का दे डाला।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 18 Time God Task: सलमान खान का कन्ट्रोवर्सी से भरा शो बिग बॉस 18 में इन दिनों घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट फिनाले में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। घर में इस समय टाइम गॉड की गद्दी पर बैठ अविनाश मिश्रा राज कर रहे हैं। हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच कलेश दिखाकर मेकर्स खूब टीआरपी बटोर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें टाइम गॉड टास्क की झलक दिखाई गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो की एक झलक।

Bigg Boss 18 Time God Task

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि घर को दो ग्रुप में बांट दिया गया। जिस ग्रुप की पेंटिंग टाइम गॉड अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को पसंद आएगी उस टीम के सभी कंटेस्टेंट टाइम गॉड की गद्दी के दावेदार बन जाएंगे। टास्क शुरू होते ही जिन कलर्स से कंटेस्टेंट्स को पेंटिंग करनी थी वो उन्ही से ही होली खेलते हुए नजर आए। यह पूरा गेम हाथापाई में तब्दील हो गया और कंटेस्टेंट्स ने एक दूजे पर जमकर कलर्स फेंके। हर कोई टीम अपनी पेंटिंग को बचाने के लिए हदें पार तक करती हुई नजर आईं।

प्रोमो में आगे देखने को मिला कि बल का प्रयोग करते हुए करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने रजत दलाल को माइक समेत स्विमिंग पूल में धकेल दिया। बस फिर यह देख रजत दलाल ने अपना माइक जमीन पर पटक कर फेंक दिया और करणवीर मेहरा को मारने के लिए दौड़े। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टास्क जीत अपने आप को टाइम गॉड की गद्दी का उम्मीदवार बनाएगी। बता दें पिछले हफ्ते घर से कम वोटस के कर्म तेजिंदर बग्गा एलिमिनेट हो गए थे।

End Of Feed