Bigg Boss 19: लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा है ये कंटेस्टेंट, घरवालों संग मिलकर अक्षय कुमार ने खोली पोल

Image Source: Jio Hotstar
Bigg Boss 19 Promo: छोटे परदे का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के हर एपिसोड में जनता को नया तमाशा देखने को मिलता है। घर में खाने, टास्क और भी कई चीजों को लेकर जमकर कलेश हो रहे हैं। डबल इविक्शन के बाद घर में कुल 15 कंटेस्टेंट बचे हैं। गेम में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट जमकर प्लानिंग प्लॉटिंग भी करते हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा प्रोमो शेयर किया जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट की पोल खोली जो इस घर में लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा है।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत होती है सौरभ शुक्ला और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जो वीकेंड का वार में एक-एक कर घरवालों की पोल खोल रहे हैं। अक्षय कुमार घरवालों से सवाल करते हैं कि इस घर में वो सदस्य कौन है जो अपना स्वंयर चलाने की कोशिश कर रहा है। इसका जवाब पहले नीलम गिरी ने तान्या का नाम लेकर दिया और कहा कि वो चाहती है घर में कोई हैंडसम लड़का आए। फिर नेहल चुड़ासमा नाम लेती हैं बसीर अली का। नेहल कहती हैं कि बसीर तीर चलाते हैं जहां चल जाएगा। सिर्फ नेहल नहीं अभिषेक बजाज और अन्य घरवाले बसीर का नाम लेते हैं।
लोगों का ऐसा मानना है कि बसीर अली (Baseer Ali) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गेम के लिए वो लव ट्रायंगल बना लें। कभी बसीर को नेहल के साथ तो कभी फरहाना भट्ट संग देखा जाता है। हालांकि बसीर की ये पोल अक्षय और घरवालों ने साथ मिलकर नेशन टेवलीजन पर खोली। साथ ही जानकारी के लिए बता दें शो में डबल इविकशन हुआ जिसमें नतालिया और नगमा मिराजकर घर से बेघर हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited