टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान की जगह फराह खान लगाएंगी घरवालों की क्लास, अक्षय कुमार-अरशद वारसी भी देंगे साथ

Bigg Boss 19 Update: टीवी शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस हफ्ते में घर में काफी कुछ हुआ है। लोगों को ऐसा लग रहा था कि वीकेंड के वार पर सलमान खान बतौर होस्ट घरवालों की क्लास लगाएंगे। हालांकि इस हफ्ते ये खबर सामने आई है कि शो को फराह खान होस्ट करेंगे। उनका साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी देंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Update: टीवी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ है। जहां तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की जुबानी जंग ने खूब सुर्खियों बटोरी तो वहीं मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच हाथापाई हो गई। ऐसे में लोगों को ये लग रहा था कि सलमान खान इन बातों पर अपनी राय रखेंगे। हालांकि अब ऐसी खबर सामने आई है कि फैंस नाराज हो गए। इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड के वार पर नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह फराह खान घरवालों की क्लास लगाएंगी। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

Pic Credit- Colors/ Akshay kumar instagram

वीकेंड के वार पर दिखेंगी फराह खान

BBTak ने अपने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए बताया बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह खान बतौर होस्ट नजर आएंगी। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के ढेर सारे ड्रामे को देखते हुए मेकर्स को लगा कि मजबूत फीडबैक, आलोचना और तीखी क्लास की जरूरत है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी इस एपिसोड में फराह के साथ बतौर को-होस्ट दिखाई देंगे। सलमान खान लद्दाख में हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग निपटाने में लगे हैं। यही वजह है कि वो बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर नहीं दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार और अरशद की जोड़ी मचाएगी धमाल

बताते चलें कि इस वीकेंड बिग बॉस 19 के मंच पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने वाले हैं। इस मूवी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। अक्षय और अरशद की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। मालूम हो कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने 19 तारीख को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लोगों का ये मानना है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करेगी।

End Of Feed