टीवी मसाला

Bigg Boss 19 के मेकर्स का आधा बजट निगल गया ये TV स्टार, क्या बना हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस 24 अगस्त को ऑन एयर होने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। ऐसे में शो शुरू होने से पहले ही इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है जो एक बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी स्टार है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों देश की हर गली, घर सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 19वें सीजन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये सीजन हिट बन जाए। 24 अगस्त को शो के प्रीमियर का इंतजार अभी से सबको सताया जा रहा है। हर साल सीजन के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट का नाम सामने आता है लेकिन इस बार इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीवी एक्टर का है। 19वें सीजन के लिए इस स्टार को मुंह बोले पैसे दिए गए हैं।

Image Source: Gaurav Khanna Instagram

रुमर्स हैं कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का हिस्सा बनाने के लिए सबसे ज्यादा फीस दी है। जी हाँ , गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। एक्टर को सीरियल 'अनुपमा' में निभाए अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सिर्फ यही नहीं अपनी ईमानदारी और मेहनत से एक्टर ने 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब भी अपने नाम किया था। मेकर्स का मानना है कि अगर गौरव इस शो में आते हैं जो उनकी टीआरपी के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि अभी तक ऐसी खबरों पर मेकर्स और एक्टर की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें अब तक की हिस्ट्री में 'बिग बॉस' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन रहीं जिन्होंने तीन दिन के लिए मेकर्स से 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किये थे। वहीं शो के लिए और कई टीवी स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। इस बार 'बिग बॉस 19' की थीम राजनीति है जिसमें कंटेस्टेंट को पक्ष और विपक्ष जैसी दो हिस्सों में बाँट दिया जाएगा।

End Of Feed