टीवी मसाला

Bigg Boss 19 में आ सकती हैं 'लाफ्टर शेफ' की ये हसीना, फेम देख मेकर्स ने किया अप्रोच!

This laughter chef diva can come in Bigg Boss 19: सलमान खान का शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही दर्शको के दिमाग पर छाया रहता है। मेकर्स हमेशा ही यह कोशिश करते हैं कि ऐसे कौन से कंटेस्टेंट लाएं, जो शो को चार चांद लगा दे। ऐसे में 'बिग बॉस 19' के लिए मेकर्स ने रीम शेख को अप्रोच किया है।

FollowGoogleNewsIcon

This laughter chef diva can come in Bigg Boss 19: छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाला सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस'(Bigg Boss) हर साल कोई न कोई एक ऐसी थीम लेकर आता है, जिसे देख कर दर्शक दीवाने हो जाते हैं। इस साल भी मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' में इतना तगड़ा थीम निकाला है जिसने लोगो की एक्साइमेंट को ओर कई ज्यादा दुगना बना दिया है। जैसा की सब जानते ही हैं कि हर साल की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 19' में कई जाने माने हस्तियों को बुलाया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 19' की लिस्ट में रीम शेख का नाम भी जुडने वाला है।

फोटो क्रेडिट-जियो हॉटस्टार

शो के जुड़े सूत्रों के मुताबिक मेकर्स रीम को 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19)के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ 'बिग बॉस 19' के मेकर्स पूरी कोशिश में है कि रीम शेख इस साल के शो का हिस्सा बने। अगर रीम शेख की टीवी पर मौजूदगी की बात करें तो रीम शेख अभी हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आई थी। बता दें की इससे पहले वो 'लाफ्टर शेफ 1' में भी दिख चुकी हैं। अपनी बेहतरीन अदाओं से रीम शेख ने सबका दिल जीता है। 'लाफ्टर शेफ' के दोनों सीजन में उन्होंने अपने हर एक आउटफिट और ओवर लोडिड क्यूटनेस से शो में जान दाल दी। यही वजह है कि मेकर्स चाह रहें हैं कि रीम शेख इस बार के 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनें।

हमेशा की तरह इस साल भी 'बिग बॉस 19' को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ही कर रहे हैं, क्योंकि एक भाईजान ही है जो शो की जान कहलाते हैं। टीजर देखते ही फेंस की एक्साइमेंट शो को देखने के लिए ओर भी ज्यादा बढ़ गई। बता दें कि 'बिग बॉस 19' इस 24 अगस्त को टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार 'बिग बॉस' की थीम होगी 'राजनीति' क्यूँकि घर में सदस्यों को दो पार्टीज में बांट दिया जाएगा।

End Of Feed