टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाने वाली नेहल चुडासमा की खुली पोल, बखिया उधेड़ते हुए बोले दर्शक- इसे निकालो...

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Trolls Brutally For Accusing Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में बीते दिन कैप्टेंसी टास्क के बाद नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाया। इस बात पर अब दर्शकों ने नेहल की ही बखिया उधेड़ दी है, साथ ही उनकी पोल भी खोली।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Trolls Brutally For Accusing Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर आरोप लगाया। नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) का कहना है कि अमाल मलिक ने टास्क के बीच उन्हें गलत तरीके से छुआ। नेहल के आरोप पर अमाल मलिक ने गलती न होते हुए भी उनसे माफी मांगी। यहां तक कि घरवालों ने भी अमाल मलिक को सपोर्ट किया। लेकिन अब इस मामले पर दर्शकों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ चुका है। दर्शकों ने नेहल चुडासमा की पोल तो खोली ही, साथ ही सोशल मीडिया पर उनके गेम की बखिया उधेड़कर रख दी।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को जहां बोर्ड पर लिखने का काम मिला था तो वहीं अमाल मलिक को बतौर डस्टर मिटाने का काम मिला था। टास्क के बीच ही देखने को मिला कि नेहल चुडासमा अमाल मलिक के कंधे पर चढ़ गईं। वहीं जब मिस इंडिया यूनिवर्स ने लेटकर लिखना चाहा तो अमाल मलिक ने भी उसी अंदाज में उसे मिटाने की कोशिश की। लेकिन इस बात पर नेहल चुडासमा ने बवाल मचा दिया और फूट-फूटकर रोने लगीं। अमाल मलिक ने गलती न होते हुए भी बिग बॉस 19 में नेहल से माफी मांगी।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) की इस हरकत पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बाहर निकालने की भी मांग की। एक यूजर ने लिखा, "नेहल सच में ड्रामा क्वीन है। अमाल मलिक तुम मजबूत रहना।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये नेहल चुडासमा की अमाल मलिक के कंधे पर चढ़ने की हिम्मत कैसे हुई? क्या नेहल ने अमाल मलिक से पूछा था। बिग बॉस, कलर्स टीवी। क्या ये यौन उत्पीड़न नहीं है नेहल द्वारा अमाल का?" तीसरे यूजर ने लिखा, "कलर्स टीवी मैं ये जानना चाहती हूं कि कोई इस बात पर मुद्दा क्यों नहीं बना रहा है। नेहल ने तो बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था जब अभिषेक ने फरहाना को गोद में उठाया था। और ये क्या है?" चौथे यूजर ने लिखा, "ये नेहल चुडासमा बिग बॉस के लायक नहीं है, इसे निकालो।"

End Of Feed