टीवी मसाला

Bigg Boss 19: टास्क में घरवालों ने नेहल को कहा 'फेक' सदस्य, कुनिका सदानंद को मिला 'एनर्जी वैंपायर' का तमगा

Bigg Boss 19 Contestants Calls Nehal Chudasama Fake: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क अभी अधूरा है। ऐसे में इसे पूरा करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को और टास्क दिये। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
bigg boss 19 (45)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Contestants Calls Nehal Chudasama Fake: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' में टास्क भी खूब मजेदार देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन बिग बॉस ने घर में कैप्टेंसी टास्क का ऐलान किया, जिसमें टीम रेड ने जीत दर्ज की। वहीं 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस स्पोर्ट्स डे टास्क को आगे बढ़ाते नजर आए। इस प्रोमो वीडियो में घरवालों ने नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद और शहबाज बडेशा को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने दोनों टीम को टास्क दिया। बिग बॉस ने उनसे कुछ सवाल पूछे, जिसके जवाब में उन्हें घरवालों के नाम लेने थे और टीशर्ट पहनकर जमीन पर नाम बनाना था। 'बिग बॉस 19' में पहला सवाल दोनों टीम से किया गया कि घर में सबसे फेक सदस्य कौन है। इसपर जहां टीम रेड ने नेहल चुडासमा का नाम लिया तो वहीं टीम ब्लू ने तान्या मित्तल का नाम लिया। लेकिन इस टास्क में टीम रेड ने जीत दर्ज की।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आगे दिखाया गया कि दोनों टीम से पूछा गया कि सबसे अनहाईजेनिक सदस्य कौन है, जिसपर सबने शहबाज बदेशा का नाम लिया। मृदुल तिवारी ने शहबाज को लेकर ये तक कहा कि ये पूरी गर्मी नहीं नहाया। वहीं टीम से पूछा गया कि घर में एनर्जी वैंपायर कौन है तो दोनों ही टीम ने कुनिका सदानंद पर निशाना साधा। 'बिग बॉस 19' का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited